दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज सुबह से भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 9 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिम बस्तर डिवीजन में हुई. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा के स्क्क गौरव राय ने की है.
दंतेवाड़ा जिले के एसपी गौरव राय ने बताया कि पुलिस को एक खबरी से जानकारी मिली थी. उसने बताया कि बैलाडीला की पहाडिय़ों के नीचे पुरंगेल, लोहा गांव के पास नक्सली हैं. जानकारी मिलते ही डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. गौरव राय ने आगे बताया कि तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही जवानों की टीम नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी, उन्होंने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की.
सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी
एसपी गौरव राय ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में सुबह से लगातार रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. मुठभेड़ के साथ-साथ सुरक्षाबलों का सर्च अभियान भी जारी है. भारतीय जवानों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता ने परिवार सहित की खुदकुशी, पत्नी और 2 बेटों संग खाया जहर, चारों की मौत
महादेव सट्टा एप की जांच का जिम्मा छत्तीसगढ़ सरकार ने सीबीआई को सौंपी, 70 केस हैं दर्ज
छत्तीसगढ़ अमित शाह बोले जीरो टॉलरेंस के साथ नशा मुक्त भारत बनाना है
छत्तीसगढ़ जाएंगे अमित शाह, दो दिनों तक नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे मीटिंग
छत्तीसगढ़ : रेल मंत्रालय ने बचेली-गढ़चिरौली वाया बीजापुर रेल लाइन सर्वे को दी हरी झंडी