जल्द सुनवाई की शर्त पर जमानत रद्द नहीं कर सकती अदालतें, सुप्रीम कोर्ट ने दी सख्त हिदायत

जल्द सुनवाई की शर्त पर जमानत रद्द नहीं कर सकती अदालतें, सुप्रीम कोर्ट ने दी सख्त हिदायत

प्रेषित समय :14:24:46 PM / Tue, Sep 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त हिदायत दी है कि निचली अदालतों के लिए मुकदमों की जल्दी सुनवाई के लिए हाई कोर्ट समय सीमा तय कर रहे हैं और सिर्फ इस आधार पर जमानत देने से इनकार सही नहीं है. अदालत ने कहा कि यह शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ है क्योंकि इस तरह की समयावधि निर्धारित करना असाधारण मामलों में ही तय किया जाना चाहिए.
न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि हाई कोर्ट द्वारा मुकदमों के जल्दी निपटान और जल्द सुनवाई के लिए जमानत देने से इनकार करना शीर्ष अदालत की संविधान पीठ के फैसलों के खिलाफ है.

बार एंड बेंच के मुताबिक, पीठ ने कहा, सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ की घोषणा के बावजूद, हमने देखा है कि कई उच्च न्यायालय जमानत खारिज करते समय मुकदमों की जल्दी सुनवाई के लिए समय तय कर रहे हैं. ऐसा नहीं हो सकता और सिर्फ इस आधार पर जमानत से इनकार किया जाए कि मुकदमे का निपटारा शीघ्रता से किया जाएगा. मुकदमे की सुनवाई की सीमा का ऐसा निर्धारण केवल बहुत ही असाधारण मामलों में किया जाना चाहिए. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP के 69000 शिक्षक भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से के. कविता को जमानत, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी

एम्स के डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट की अपील पर खत्म की हड़ताल!

अभी नहीं खुलेगा शंभू बार्डर, सुप्रीम कोर्ट के पंजाब, हरियाणा सरकार से किसानों के साथ बातचीत के निर्देश

पाकिस्तान : चीफ जस्टिस की हत्या पर 1 करोड़ का इनाम, भीड़ का सुप्रीम कोर्ट पर हमला

मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण पर फैसला सुप्रीम कोर्ट लेगा