पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के सतना में उतैली स्थित नारायण तालाब की मेढ़ फूटने से शहर में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए. तालाब का पानी तेज बहाव के साथ लोगों के घरों के अंदर तक घुस गया. लोग परिवार सहित अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर पहुंच गए. वहीं सड़कों पर पानी भरने से कार से लेकर मोटर साइकल तक डूब गई. दो लड़कों को बहाव के बीच से स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया.
बताया गया है कि नारायण तालाब के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है इस दौरान तालाब की मेढ़ आज दोपहर अचानक फूट गई. जिससे तालाब का पानी तेजी से शहर के अंदर प्रवेश कर गया, अचानक पानी आते देख लोगों में हा-हा कार मच गया, देखते ही देखते पानी मोहल्ले की सड़क से लेकर घरों के अंदर तक पहुंच गया. जिससे घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत पर पहुंच गए, वहीं सड़क किनारे खड़ी मोटर साइकलें बहने लगी, कार डूब गई. यहां तक कि लोगों की गृहस्थी का सामान नष्ट गया. शहर के कुछ इलाकों में हड़कम्प मचा रहा. घ्ज्ञटना की खबर मिलते ही महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, नगर निगम आयुक्त शेर सिंह मीणा मौके पर पहुंच गए हैं.
नगर निगम, होमगार्ड के अमले के साथ ही राजस्व की टीम व पुलिस बल को भी बुला लिया गया. मशीनें लगा कर तालाब की टूटी मेढ़ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि यह काम शुरू होने के पहले ही पानी ने तबाही मचा कर लोगों की गृहस्थी नष्ट कर दी है. लोगों के पास फिलहाल रहने की जगह नहीं बची है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा. उनका कहना था कि 70 साल पुराने नारायण तालाब की मेढ़ पहले कभी नहीं टूटी थी लेकिन ठेकेदार के लोगों ने जानबूझ कर इसे काटा है.
MP: सतना-उचेहरा हाईवे कार पर पलटा सरिया से भरा ट्रक, UP के 3 लोगों की मौत, बाल-बाल बची एक मासूम
MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून
एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!