MP: सतना-उचेहरा हाईवे कार पर पलटा सरिया से भरा ट्रक, UP के 3 लोगों की मौत, बाल-बाल बची एक मासूम

MP: सतना-उचेहरा हाईवे कार पर पलटा सरिया से भरा ट्रक, UP के 3 लोगों की मौत, बाल-बाल बची एक मासूम

प्रेषित समय :17:43:37 PM / Sat, Jun 29th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सतना. मध्य प्रदेश के सतना-उचेहरा हाईवे पर शनिवार 29 जून की दोपहर करीब 3 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई, एक मासूम बाल-बाल बच गई. हादसा रामवन गमन पथ मार्ग पर ग्राम पथरहटा के पास हुआ.

जानकारी के अनुसार, कार नंबर यूपी 95 एच 3530 मैहर की तरफ से सतना की ओर आ रही थी. इसी दौरान लोहे के सरिया लोड कर जा रहे एक ट्रक का पहिया निकल गया. इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया.

क्रेन से कार को ट्रक से अलग करवाया

कार सवार में से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 साल की एक मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग कार के अंदर फंस गए थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग करवाया और उसमे फंसे लोगों को बाहर निकाला. मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: सतना में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत, जबलपुर, भोपाल में 48 घंटों में एक्टिव होगा मानसून

एमपी: 12 जिलों में गर्म हवाएं चलेगी, रीवा-सतना में हुई गिरा पानी, 12 जिलों में बारिश की संभावना..!

पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर चलेगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, ऐन वक्त पर एमपी का सतना दौरा किया रद्द

Rail News: रीवा से रानी कमलापति के बीच सतना, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से चलेगी स्पेशल ट्रेन