महाकोशल, संपर्क क्रांति सहित 12 गाडिय़ां निरस्त, श्रीधाम मथुरा तक चलेगी, इन गाडिय़ों को किया रद्द, डायवर्ट

महाकोशल, संपर्क क्रांति सहित 12 गाडिय़ां निरस्त, श्रीधाम मथुरा तक चलेगी, इन गाडिय़ों को किया रद्द, डायवर्ट

प्रेषित समय :19:03:06 PM / Wed, Sep 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री-नॉन और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. यह कार्य पलवल और न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल संपर्क हेतु किया जा रहा है. इस कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली महाकोशल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों को रद्द किया गया है. वहीं श्रीधाम एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी.

प्रारम्भिक तिथियों से रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण :-

1- गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
2- गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस दिनाँक 06 सितम्बर से 17 सितंबर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
3- गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनाँक 06 सितम्बर से 15 सितम्बर तक निरस्त. (05 ट्रिप)
4- गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 07 सितंबर से 16 सितम्बर तक निरस्त. (05 ट्रिप)
5- गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
6- गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
7- गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर को निरस्त. (1 ट्रिप)
8- गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर को निरस्त. (1 ट्रिप)
9- गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
10- गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितम्बर तक निरस्त. (12 ट्रिप)
11- गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) दिनांक 04 सितम्बर एवं 11 सितम्बर को निरस्त. (2 ट्रिप)
12- गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा दिनांक 05 सितम्बर एवं 12 सितम्बर को निरस्त. (2 ट्रिप)

प्ररम्भिक तिथियों से शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेट रेलगाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05 सितम्बर से 16 सितम्बर 2024 तक हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

2- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनाँक 06 सितम्बर से 17 सितम्बर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा से शार्ट ओरिजनेट/प्रारम्भ होगी अर्थात हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

रेलगाडिय़ाँ जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

1- दिनांक 10 सितंबर एवं 17 सितम्बर 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी.

2- दिनांक 04 सितंबर एवं 11 सितम्बर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा से होकर जाएगी.

3- दिनांक 7 सितंबर एवं 14 सितम्बर 2024 को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया गंगापुरसिटी-दौसा-रेवाड़ी-अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी.

4- दिनांक 8 सितंबर एवं 15 सितम्बर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस को वाया रोहतक-अस्थल बोहर-रेवाड़ी-दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन

आंध्र में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, 30 ट्रेनें रद्द, यात्रियों के लिए हेल्पाइन नंबर जारी

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 4 से 6 दिसम्बर तक वोटिंग, 12 को परिणाम

AIRF ने रेलवे बोर्ड के नवनियुक्ति चेयरमैन सतीश कुमार का किया स्वागत