पुतिन ने कहा, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार, लेकिन जमीन नहीं छोड़ेगें, भारत-चीन कर सकते है मध्यस्थता

पुतिन ने कहा, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार, लेकिन जमीन नहीं छोड़ेगें, भारत-चीन कर सकते है मध्यस्थता

प्रेषित समय :18:10:00 PM / Thu, Sep 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

व्लादिवोस्तोक. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे युद्ध में समझौते को लेकर यूक्रेन से बातचीत के लिए राजी है. भारत, चीन या ब्राजील दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं.

रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि 2022 में जब जंग शुरू हुई थी. तब तुर्किये ने दोनों देशों के बीच समझौता कराने की कोशिश की थी. हालांकि उन शर्तों को कभी लागू नहीं किया गया था. अब नए सिरे से बातचीत शुरू करने के लिए पिछली कोशिश को आधार बनाया जा सकता है. फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के एक महीने बाद रूस-यूक्रेन के बीच तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में कई दौर की बातचीत हुई थी. इसका मकसद जंग रोकना था. हालांकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जंग रोकने के लिए दो शर्तें रखी थीं. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन को दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसोन व जपोरजिया से अपने सैनिक हटाने होंगे. इसके अलावा यूक्रेन कभी भी नाटो का हिस्सा नहीं बनेगा. हालांकि यूक्रेन ने इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था. पुतिन का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब 2 महीने पहले 8 जुलाई को रूस के दौरे पर गए थे. यहां उन्होंने पुतिन से जंग रोकने पर चर्चा की थी. इसके कुछ समय बाद पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन का भी दौरा किया था. इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत में दूसरा पीस समिट करवाने की इच्छा जाहिर की थी. वहीं जेलेंस्की के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है. मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था. गौरतलब है कि 24 फरवरी 2022 को शुरू हुई रूस-यूक्रेन जंग को ढाई साल पूरे हो चुके हैं. इस बीच अब तक यूक्रेन के 10 हजार आम नागरिकों की मौत हुई है. जबकि 18500 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन का दावा है कि रूस 3.92 लाख सैनिक गंवा चुका है. इस बीच अमेरिका ने रूस की 500 रूसी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रखे हैं. रूस-यूक्रेन जंग में 6 अगस्त 2024 को पहली बार ऐसा हुआ जब यूक्रेन ने रूस में घुसकर उसके कुर्स्क इलाके पर कब्जा कर लिया. तभी से यूक्रेन लगातार रूस पर हमलावर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रूस का हेलिकॉप्टर क्रैश, 22 लोगों की मौत, सभी शव बरामद हुए

रूस का हेलीकॉप्टर उड़ान के बाद हुआ लापता, 22 लोग हैं सवार, दुर्घटना की आशंका, खोज जारी

अमेरिकी सिगसौर असॉल्ट राइफल और रूसी AK-203 से लैस होंगे इंडियन आर्मी के जवान

यूक्रेन ने सारातोव में सबसे ऊंची बिल्डिंग को बनाया निशाना, रूस में 9/11 जैसा हमला

रूस में कुदरत का कहर: 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, फिर फट पड़ा ज्वालामुखी, अब सुनामी का खतरा

यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा हमला, 1,150 वर्ग किलोमीटर भूमि और 82 बस्तियों पर किया कब्जा