MP: कोयला खदान में मिली लापता छात्रा की लाश, कॉलेज की यूनिफॉर्म से हुई पहचान..!

MP: कोयला खदान में मिली लापता छात्रा की लाश, कॉलेज की यूनिफॉर्म से हुई पहचान..!

प्रेषित समय :18:38:22 PM / Sat, Sep 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा स्थित इकलहरा की बंद कोयला खदान में छात्रा चंचल कुमरे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. छात्रा दो दिन कालेज जाने का कहकर निकली इसके बाद वापस नही लौटी. उसकी पहचान भी कालेज की यूनिफार्म से हुई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम राखीकोल दमुआ निवासी चंचल कुमरे अपनी मौसी के घर परासिया जिला छिंदवाड़ा में रहकर एमकाम की पढ़ाई कर रही थी. चंचल दो दिन पहले दोपहर 12 बजे के लगभग घर में कहकर निकली कि कालेज किताबें लेने के लिए जा रही है. इसके बाद शाम तक वह घर नही आई तो परिजन चितिंत हो गए. परिजनों ने अपने स्तर पर चंचल की तलाश की लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को चंचल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं परिजन भी तलाश में जुटे रहे. इकलहरा टोल नाका के समीप ही बेकोलि की बंद पड़ी कोयला खदान में ग्रामीणों ने युवती की लाश देखी तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खदान के पानी के बीच युवती की लाश को स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाया. पुलिस ने युवती पेंचवेली कालेज खिरसाडोह की यूनिफार्म पहने थी. जिसके आधार पर युवती की पहचान हुई. खबर मिलते ही चंचल के परिजनों से लेकर रिश्तेदार भी पहुंच गए, उन्होने भी छात्रा की पहचान चंचल के रुप में की. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  यह हत्या है या आत्महत्या इस बात का खुलासा पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. वहीं एक चर्चा यह भी है कि युवती ढाई घंटा तक चांदादेव टेकरी पर दो युवकों के साथ देखी गई है. इस बिन्दु पर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-