Chhattisgarh: भिलाई-रायपुर हाईवे पर मस्जिद के नाम पर अवैध कब्जा, 40 फीट ऊंचा गेट, कई मकानों पर चला बुल्डोजर

भिलाई-रायपुर हाईवे पर मस्जिद के नाम पर अवैध कब्जा

प्रेषित समय :18:06:55 PM / Mon, Sep 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में नगर निगम की टीम ने सोमवार 9 सितम्बर को मस्जिद के नाम से किए गए अवैध कब्जे को तोड़ दिया. टीम ने एक मजार, दुकानें, वैवाहिक भवन, 40 फीट ऊंचे गेट सहित आसपास के कब्जा जमींदोज कर दिया है. इसमें मछली पालन और दुकान से लगे कई लोगों के घर भी टूटे हैं.

निगम का अमला सुबह करीब 5 बजे एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, 100 से ज्यादा जवान और कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचा था. प्रशासन की टीम ने मस्जिद और एक मजार को छोड़कर सारे अतिक्रमण तोड़ दिया है. कब्जा खाली कराने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है.

मौलवी का कमरा और रहने की जगह छोड़ी

मस्जिद परिसर के अंदर एक मौलवी के लिए कमरा और एक जगह कुछ लोगों को रहने के लिए छोड़ी गई है. लोगों का आरोप है कि उन्हें निगम ने कोई नोटिस नहीं दिया और अचानक ही उनका मकान तोड़ दिया गया. इसको लेकर निगम और लोगों के बीच में काफी देर तक बहस भी हुई. निगम अफसरों ने कहा कि जो भी गैर धार्मिक कब्जा है, सब तोड़ा जाएगा. इससे पहले इन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन इन्होंने नहीं हटाया, इसलिए कार्रवाई की जा रही है. वहीं करबला कमेटी ने इसका विरोध किया है और कब्जे को सही बताया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-