UP: भेडिय़े भी सरकार से चालाक हैं, राज्य की यह मंत्रीजी यह क्या बोल गईं

UP: भेडिय़े भी सरकार से चालाक हैं, राज्य की यह मंत्री जी यह क्या बोल गईं

प्रेषित समय :15:39:48 PM / Mon, Sep 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. यूपी के बहराइच सहित कई जिलों में इन दिनों भेडिय़ों का आतंक छाया हुआ है. भेडिय़ों के लगातार हमले को रोकने के लिए प्रदेश सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन बड़ी संख्या में छिपे भेडिय़ों को पकडऩे में पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी. शुक्रवार को झांसी में योगी सरकार की सीनियर मिनिस्टर और पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने अजीबोगरीब बयान देकर विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे दिया. काबीना मंत्री बेबीरानी मौर्य ने भेडिय़ा नहीं पकड़े जाने पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि भेडिय़ां यूपी सरकार से भी चालाक है इसलिए उसे पकडऩे में मुश्किलें आ रही है.

क्या कहा काबीना मंत्री बेबीरानी मौर्य ने?

योगी सरकार की मंत्री बेबीरानी मौर्य से झांसी में जब मीडिया ने भेडिय़ों के हमले से बचाव को लेकर सरकार द्वारा उठाए जा रहे सवाल पूछा तो उन्होंने दो टूक कहा:भेडिय़ों को पकडऩा आसान नहीं है क्योंकि वे सरकार से ज़्यादा चालाक हैं. भेडिय़ों की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं. हम उन्हें ढूंढ लेंगे. लेकिन इसमें समय लग रहा है, क्योंकि भेडि़ए सरकार से ज़्यादा चालाक हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. भेडिय़ों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि वन मंत्री व्यक्तिगत रूप से सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-