JABALPUR: छात्राओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंची अतिथि शिक्षक, कहा स्कूल के प्राचार्य नौकरी के बदले फेवर मांगते है

JABALPUR: छात्राओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंची अतिथि शिक्षक

प्रेषित समय :16:43:58 PM / Tue, Sep 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के बरगी स्थित सरकारी स्कूल की अतिथि शिक्षक अब छात्राओं के साथ एसपी आफिस पहुंच गई है. यहां पर उन्होने एएसपी सोनाली दुबे से शिकायत करते हुए आरोप लगाए है कि ज्वाइनिंग के बदले रिलेशन बनाने की डिमांड कर रहे है. यहां तक धमकी दी है कि यदि बात नहीं मानी तो स्कूल से बाहर निकाल दिया जाएगा. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने जांच बरगी पुलिस चौकी प्रभारी को दी है.

स्कूल की शिक्षक ने भी शिकायत में कहा कि वह 11 वर्ष से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अतिथि शिक्षक हैं. प्राचार्य द्वारा स्कूल में छात्राओं के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं. कई बच्चों पर दबाव बनाते हुए प्रिंसिपल ने कोरे कागज पर हस्ताक्षर तक करा लिए. इसके पहले वे सुकरी के स्कूल में पदस्थ रहे वहां पर भी इस तरह की हरकतें रही. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी वे सस्पेंड भी हुए थे. इसके अलावा 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि वह प्राइवेट पढ़ाई कर रही है. स्कूल में बैठने के लिए जब प्रिंसिपल से अनुमति लेने गई तो उन्होंने कहा कि अकेले में आना तब बात करेंगे. फिर स्कूल में बैठने की अनुमति मिलेगी. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे का कहना है कि महिला अतिथि शिक्षक के बयान लिए गए हैं. इसके साथ ही उन बच्चों से भी बात की जा रही है. जिन्होंने प्राचार्य भी इस तरह के गंभीर आरोप लगाए है. बरगी पुलिस का कहना है कि अतिथि शिक्षक ने चौकी में आवेदन देने से पहले कलेक्टर, एसपी व जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया है. अधिकारियों के निर्देश पर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि बरगी कन्या शाला की करीब 300 स्टूडेंट्स निकले तो स्कूल जाने के लिए लेकिन बस में बैठकर सीधे एसपी आफिस पहुंच गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-