JABALPUR: प्रेमी-युगल ने एक साथ जहर खाया, युवती की मौत, युवक गंभीर, परिजनों के शादी से इंकार करने से दुखी रहे..!

JABALPUR: प्रेमी-युगल ने एक साथ जहर खाया, युवती की मौत, युवक गंभीर

प्रेषित समय :17:04:17 PM / Wed, Sep 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवादाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम दिनारी खमरिया सिहोरा में प्रेमी-युगल ने खेत में जाकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. दोनों की हालत को देखते हुए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवती की मौत हो गई वहीं डाक्टरों ने युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल में युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. युवक-युवती परिजनों द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद से व्यथित रहे.

बताया गया है कि ग्राम दिनारी खमरिया सिहोरा में रहने वाले करण पटेल उम्र 19 वर्ष के बहोरीबंद जिला कटनी निवासी युवती  संगीता पटेल उम्र 18 वर्ष से प्रेम संबंध रहे. दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते रहे. लेकिन दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थी. जिसके चलते दोनों ने जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर दिया. बीती रात रितु बहोरीबंद से दिनारी खमरिया पहुंची और करण को मिलने के लिए बुलाया. दोनों बातचीत करने के लिए एक खेत में पहुंचे. जहां पर बातचीत के दौरान दोनों जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. हालत बिगडऩे पर दोनों खेत में ही बैठ गए. कुछ देर बाद खेत मालिक पहुंचा और दोनों को खेत में पड़े हुए देखा तो घबरा गया. खेत के मालिक की सूचना पर परिजनों सहित गांव के कई लोग पहुंच गए. जिन्होने करण व संगीता को उठाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर संगीता की उपचार के दौरान ही मौत हो गई. वहीं करण को डाक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल में युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि युवक करण की हालत नाजुक बनी हुई है, हालात में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-