अनंत चतुर्दशी से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट

अनंत चतुर्दशी से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट

प्रेषित समय :11:25:03 AM / Fri, Sep 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाराणसी: अनंत चतुर्दशी से पहले सोने चांदी के कीमतो में कमी आई है. यूपी के वाराणसी में 13 सितंबर (शुक्रवार) को सोने की कीमत में मामूली कमी देखने को मिली. बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में भी 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है. जिसके बाद उसकी कीमत 86500 रुपये हो गई. बता दें सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 110 रुपये टूटकर 73300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे  पहले 12 सितंबर को इसका भाव 73410 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में 100 रुपये की कमी आई. जिसके बाद बाजार में उसकी कीमत 67200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 12 सितंबर को इसका भाव 67300 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 90 रुपये टूटकर 54990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 12 सितंबर को इसका भाव 55080 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. इसके अलावा हॉलमार्क भी देखना चाहिए. वैसे तो 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट सोना उपयुक्त होता है.

सोने के अलावा बात चांदी की कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में गिरावट आई है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ. जिसके बाद उसकी कीमत 86500 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 12 सितंबर को इसका भाव 86600 रुपये थी. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सितंबर महीने के सोने चांदी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमत थोड़ी और लुढ़क सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-