Gujarat: गांधीनगर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 डूबे, अब तक 5 शव बरामद

Gujarat: गांधीनगर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 डूबे, अब तक 5 शव बरामद

प्रेषित समय :19:38:24 PM / Fri, Sep 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के दहेगाम तहसील में गणेश विसर्जन के दौरान 10 लोग डूब गए. इनमें से अब तक 5 के शव बरामद किए जा चुके हैं. यह घटना दहेगम वासना सोगठी गांव में हुई. जानकारी के अनुसार लोग गणेश विसर्जन करने के लिए गए थे.

यहां चेक डैम में 10 श्रद्धालुओं के डूबने के बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई. अब तक पांच शव मिल पाए हैं और बाकी 5 की खोज की जा रही है. बता दें कि 2 दिन पहले राज्य के पाटन जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से चार की मौत हो गई थी.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दहेगाम के वासना सोगाथी गांव के पास स्थित मेश्वो नदी में लोग भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने गए थे. इस दौरान पैर फिसलने से एक व्यक्ति नदी में गिर गया और उसे बचाने के लिए कई लोग कूद गए थे. फिलहाल नदी में डूबे लोगों की खोजबीन की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-