Share Market: सेंसेक्स 71 अंक गिरा, निफ्टी भी 32 अंक नीचे बंद, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर शेयर्स में बिकवाली

Share Market:सेंसेक्स 71 अंक गिरा, निफ्टी भी 32 अंक नीचे बंद, एफएमसीजी

प्रेषित समय :16:52:12 PM / Fri, Sep 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 13 सितंबर को सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 82,890 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 32 अंक की गिरावट रही, ये 25,356 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी रही. एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर शेयरों में बिकवाली रही, जबकि अन्य सभी सेक्टर्स के शेयर में तेजी रही.

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा

आईटीसी, रिलायंस, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार को सबसे ज्यादा गिराया. जबकि, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व ने बाजार को ऊपर खींचा. एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.68 प्रतिशत गिरा और कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत चढ़ा. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.75 प्रतिशत की तेजी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.48 प्रतिशत की गिरावट रही.डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 12 सितंबर को 7,695.00 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 1,800.54 करोड़ के शेयर बेचे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-