अहमदाबाद. गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद मेट्रो से ही गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (जीआईएफटी) के लिए रवाना हुए। यह मेट्रो अहमदाबाद के एपीएमसी से गांधीनगर के सेक्टर-1 तक 33 किमी की दूरी तय करेगी।
इस सफर को पूरा करने में मेट्रो 65 मिनट का समय लेगी और किराया भी सिर्फ 35 रुपए होगा। वहीं, टैक्सी में अभी 80 मिनट से ज्यादा का समय लग जाता है और 400 रुपए से भी ज्यादा किराया देना पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा फायदा अहमदाबाद से गांधीनगर तक रोजाना आने-जाने वाले कर्मचारियों और स्टूडेंट्स को होगा।
गांधीनगर में पीएम ने कहा- हम 7 करोड़ घर बना रहे
इससे पहले पीएम ने गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा- भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं। ये दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। अपने पहले दो टर्म में हम 4 करोड़ घर बना चुके हैं और अब तीसरे टर्म में 3 करोड़ घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है।
उन्होंने आगे कहा- भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार हमारी सरकार को थर्ड टर्म का मौका दिया है। इस थर्ड टर्म के पीछे भारत की बहुत बड़ी इंस्पिरेशन है। आज भारत के युवाओं-महिलाओं को भरोसा है कि उनकी परिस्थितियों को 10 साल में जो पंख लगे हैं। वे इस टर्म में नई उड़ान भरने वाले हैं। उन्हें भरोसा है कि हमारा थर्ड टर्म उनके गरिमापूर्ण जीवन के सपनों को पूरा करेगा। आज 140 करोड़ भारतीय भारत को दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।
ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं
पीएम ने आगे कहा- आने वाले समय में भारत 31 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन करने वाला है। यह काम उस धरती पर हो रहा है, जहां से सौर क्रांति का उदय हुआ था। पहले जब भारत में सौर ऊर्जा की चर्चा भी नहीं होती थी, तब गुजरात में सैकड़ों सोलर प्लांट लग चुके थे। सौर ऊर्जा क्षेत्र में गुजरात देश में दूसरे स्थान पर है। कच्छ के खावड़ा में सौर ऊर्जा पार्क बनाया जा रहा है। आज गुजरात की 1600 किमी की समुद्र सीमा विकास का प्रवेश द्वार बन गई है। भारत 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन की ओर बढ़ रहा है। हमने 12 इंड्रस्टियल सिटी बनाने के काम भी शुरू कर दिया है। इन 100 दिनों में 15 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन भी लॉन्च कर दी गई हैं। बीते 100 दिनों में ग्रीन एनर्जी के लिए भी कई बड़े फैसले लिए हैं।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
गुजरात : पीएम मोदी ने गांधीनगर में किया मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो से ही GIFT सिटी पहुंचे
प्रेषित समय :15:22:35 PM / Mon, Sep 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर