वडोदरा. गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है. सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि फिलहाल इससे कोई राहत नहीं मिलेगी. इस बीच वडोदरा पहुंचे विदेशी टूरिस्ट भी बाढ़ के पानी से घिर गए. सड़क पर घुटनों से ज्यादा पानी के बीच उन्हें निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई. इस दौरान सभी टूरिस्ट के चेहरे देखने लायक थे, वे बेहद घबराए हुए थे . वहीं तमाशबीन भी इस नजारे का आनंद लेते हुए दिखे. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में 2 फीमेल और 3 मेल फॉर्नर टूरिस्ट जेसीबी मशीन के पंजे में खड़े होकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पूरे सीन को कोई अपने मोबाइल पर शूट कर रहा है. इस दौरान ये विदेशी पर्यटक हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. वहीं जेसीबी मशीन तेज गति से आग बढ़ रही है. इस दौरान कुछ विदेशी नॉर्मल दिख रहे हैं तो कई के चेहरे हवाइयां उड़ती दिख रही हैं.
गुजरात में विनाशकारी बाढ़
बता दें गुजरात में पिछले चार दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 32 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, 32,000 से अधिक लोगों को सेफ साइड पहुंचाया गया है, और लगभग 1,200 लोगों को राज्य भर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बचाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात सरकार ने स्कूलों में नाश्ता बंद किया, केवल मध्याह्न भोजन मिलेगा
गुजरात: हाहाकारी बारिश से कोहराम, 26 मौतें, 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं
गुजरात में जल प्रलय: 4 दिन में ही सीजन की 25% बारिश, अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात- पानी के तेज बहाव के चलते 17 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
#NagPanchami आज का दिन- शुक्रवार, 23 अगस्त 2024, वागड़, गुजरात में नाग पंचमी!
गुजरात : राजकोट में सड़क हादसा, बोलेरो-स्विफ्ट कारों में सीधी भिड़ंत, तीन लोगों की मौत