MP : गणेश पंडाल में छात्र की नृशंस हत्या, भंडारा के दौरान 8 बदमाशों ने चाकू मारे, मची भगदड़-चीख पुकार

MP : गणेश पंडाल में छात्र की नृशंस हत्या, भंडारा के दौरान 8 बदमाशों ने चाकू मारे, मची भगदड़-चीख पुकार

प्रेषित समय :16:59:58 PM / Mon, Sep 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

 

पलपल संवाददाता, इंदौर। एमपी के इंदौर स्थित गौरी नगर में उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई। जब गणेश पंडाल में चल रहे भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे 8 बदमाशों ने आपसी विवाद पर अभिजीत व सौरभ नामक छात्र पर चाकु से हमला कर दिया। हमले दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर अभिजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सौरभ की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। घटना के बाद चहल-पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया।
                             पुलिस अधिकारियों की माने तो गौरी नगर क्षेत्र में गणेश पंडाल में देर रात भंडारा कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान अभिजीत व सौरभ का सचिन वर्मा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के चलते समिति के सदस्यों ने सचिन व उसके साथियों को पंडाल से बाहर निकाल दिया। इस बात से गुस्साया सचिन वर्मा उस वक्त तो वहां से चला गया। कुछ देर बाद अपने 7 साथियों को लेकर पहुंचा और अभिजीत व सौरभ पर चाकुओं से दनादन वार किए। अचानक हमला होते देख गणेश पंडाल में चल रहे भंडारा में भगदड़ व चीख पुकार मच गई। भीड़ का फायदा उठाकर हमलावर वहां से भाग निकले। वहीं समिति के सदस्यों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अभिजीत की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं सौरभ की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद हमलावर सचिन वर्मा, मनीष यादव, युवराज यादव, नीरज कोरी, निखिल कोरी, अंकित, अक्षय व अमित अहिरवार देर रात ही तलाश कर बंदी बना लिया है। वहीं घटना की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य पहुंच गए, जिन्होने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में बताया कि अभिजीत मूलरुप से गुना के समीप अशोक नगर का रहने वाला है, पिता पेशे से किसान है। अभिजीत इंदौर में अपने मामा में घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-