स्टॉक मार्केट : सेंसेक्स और निफ्टी ने हाई बनाया, एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में रही तेजी, इनमें रही गिरावट

स्टॉक मार्केट : सेंसेक्स और निफ्टी ने हाई बनाया, एनर्जी, मेटल और ऑटो शेयर्स में रही तेजी, इनमें रही गिरावट

प्रेषित समय :15:48:37 PM / Mon, Sep 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार ने आज यानी 16 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का स्तर छुआ. हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स 97 अंक की तेजी के साथ 82,988 पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी में भी 27 अंक की तेजी रही. ये 25,383 के स्तर पर बंद हुआ. आज एनर्जी, ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली. एनटीपीसी निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं एफएमसीजी, फाइनेंशियल और आईटी शेयर्स में गिरावट रही. बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहा.

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 114 प्रतिशत ऊपर लिस्ट

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 150 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 70 रुपए से 114.29 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीं, क्रॉस लिमिटेड का शेयर एनसई और बीएसई पर 240 रुपए के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ, जबकि, टॉलिन्स टायर्स का शेयर बीएसई 227 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 226 से 0.45 प्रतिशत ज्यादा है. 

आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक ने बाजार को ऊपर खींचा

आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस ने बाजार को ऊपर खींचा. बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एसबीआई ने बाजार को नीचें खींचा.

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले बीते हफ्ते यानी 13 सितंबर (शुक्रवार) को सेंसेक्स 71 अंक की गिरावट के साथ 82,890 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 32 अंक की गिरावट रही थी, ये 25,356 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-