पलपल संवाददाता, मंडला। एमपी के मंडला में आज ईद मिलादुन्नवी के मौके पर रैली में मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने भ्रमण के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराए। मुस्लिम युवकों द्वारा फिलिस्तीनी झंडे लहराने की खबर के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। अधिकारियों का कहना है जिन युवकों द्वारा फिलिस्तीनी झंडे लहराए है उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
बताया गया है मंडला में ईद मिलादुन्नवी के मौके पर आज सुबह मुस्लिम समाज का पैदल जुलूस निकला, जो नगर भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। इस दौरान कुछ युवक फिलिस्तीन के झंडे से मिलता-जुलता झंडा लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। जिन्हे समाज के ही वरिष्ठजनों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, बाद में उन्होने झंडे वापस कर दिए। यह मामला कुछ ही देर में शहर में चर्चा का विषय बन गया। इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियों को लगी तो उन्होने युवक पर लोगों की भावनाएं आहत करने पर बीएनएस 197(2) के तहत मामला दर्ज किया है।
MP : मंडला में ईद मिलादुन्नवी की रैली में लहराए फिलिस्तीनी झंझे, पुलिस ने की वैधानिक कार्रवाई..!
प्रेषित समय :20:30:58 PM / Mon, Sep 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर