जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्यके तत्वावधान में दिनांक 17.09.2024 को महाप्रबंधक कार्यालय, जबलपुर में राज्य काउन्सिल समिति की बैठक अपर महाप्रबंधक एवं पमरे भारत स्काउट एंव गाइड अध्यक्ष श्री आर.एस सक्सेना की अध्यक्षता में संप़न्न हुयी. बैठक में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों द्वारा वर्ष 2023-24 में आयोजित स्काउट-गाइड गतिविधयों की वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक सेंसस रिपोर्ट एवं ऑडिट रिपोर्ट का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन किया गया. इसके साथ ही कोटा मंडल में आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली 7वीं राज्य रैली के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.
अध्यक्ष एवं अपर महाप्रबंधक ने संबंधित पदाधिकारियों को रैली के सफल आयोजन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया. रैली से संबंधित कार्यो की क्रियान्वयन के लिए संबंधित शाखा धिकारियों को निर्देशित किया.
राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार ने कहा कि कटनी, सतना, रीवा, इटारसी, गांगापुर सीटी में स्काउट डेन की स्थापना कर स्काउट-गाइड की संख्या बढ़ाएं. उन्होने कोटा एवं भोपाल मंडल को अधिक से अधिक रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को स्काउट-गाइड की सदस्यता दिलाकर स्काउट-गाइड यूनिट प्रारंभ करनें का आह्वान किया.
इस अवसर पर राज्य आयुक्त/गाइड डॉ. निर्मला गुप्ता, राज्य सचिव एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सौरव कुमार, संयुक्त राज्य सचिव एवं उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/ट्रैफिक नम्रता कैड़ा, राज्य खजांची एवं वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी/वित्त एवं बजट, मुख्यालय आयुक्त/रोवर एव उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित राहुल श्रीवास्तव, मुख्यालय आयुक्त/स्काउट एवं वरि.मंडल विद्युत् इंजीनियर रामबदन मिश्रा, जिला मुख्य आयुक्त एवं एडीआरएम सुनील टेलर के साथ-साथ जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडल के मंडलों के समस्त स्काउट एवं गाइड पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक को सफल बनाने में जी.के.नंदनवार, सहायक राज्य सचिव, आशिष शर्मा, सहायक राज्य आयुक्त, रंजन कुमार सिंह, राज्य संगठन आयुक्त/स्काउट, अमीनुद्दीन अंसारी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त/स्काउट, कामिनी सिंह, राज्य संगठन आयुक्त/गाइड, सविता शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त/गाइड एवं अमित पटेल, सहायक राज्य क्वार्टर मास्टर अहम योगदान दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-