रोहतक. हरियाणा के रोहतक पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसानों का भला नहीं किया है. वे सिर्फ घडिय़ाली आंसू ही बहाते रहते हैं. श्री नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में हमने सरकार बनाई. अब यही अभिलाषा और इच्छा लेकर हम चले हैं कि हरियाणा की जनता का आशीर्वाद मिले और तीसरी बार भी हम यहां कमल का परचम लहराएं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सिर्फ भाजपा की सरकार बनाने का नहीं है. ये चुनाव हरियाणा की गति को चलाए रखने का चुनाव है.
जेपी नड्डा ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होंगे जो पहली बार मतदान कर रहे होंगे. उन्हे मालूम नहीं होगा कि यहां की सड़कें कैसी थीं. 10-10 घंटे गांव में बिजली गुल रहती थी किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंचता था. पर्ची पर नौकरी देने के कारण लोगों को सजाएं हुईं. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के 10 साल के दौरान न कोई जमीन घोटाला हुआ और न ही पर्ची पर नौकरी लगी. आपको याद रखना हैए जो प्रदेश पर्ची पर नौकरी देता था, वो आज नौकरी मेरिट पर देता है. जिस प्रदेश में जमीन के घोटाले हुआ करते थे वो प्रदेश घोटाला मुक्त हो गया. उन्होने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आज कल कांग्रेसी किसानों को लेकर घडिय़ाली आंसू बहाते हैं. जब प्रदेश में इनकी सरकार थी उस वक्त ये सिर्फ 8 फसलों पर एमएसपी देते थे. आज भाजपा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है और आगे भी जारी रखेगी. श्री नड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही 2100 प्रतिमाह हर महिला को दिया जाएगा. आयुष्मान भारत के तहत मिल रहे 5 लाख तक के मुफ्त इलाज को 10 लाख रुपए कर दिया जाएगा. इसी के साथ परिवार के 70 वर्ष से अधिक के प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. भाजपा ऐसी अकेली पार्टी है जो कैडर आधारित पार्टी है. बाकी पार्टियां ऐसी हैं जिनमें नेता है तो नीयत नहीं है, नेता है तो नीति नहीं है, नेता है तो कार्यकर्ता नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-