पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शासकीय कालेज की छात्रों के मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो डालकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी हरियाणा के थे. जिन्होने छात्राओं के मोबाइल को हैक कर रुपया वसूला, पुलिस ने जांच में आए तथ्यों के बाद जब आरोपियों को पकडऩे के लिए हरियाणा पहुंची तो आरोपी पहले ही भाग चुके थे. जबलपुर पुलिस अब हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़े संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ठगों द्वारा दो-तीन छात्राओं के मोबाइल नम्बर हैक किए, इसके बाद अन्य छात्राओं के नम्बर निकालते हुए पोर्न वीडियो भेजकर धमकी देना शुरु कर दिया. करीब 70 छात्राओं के मोबाइल पर वीडियो भेजकर उन्हे ब्लैकमेल करते हुए 3 हजार से 25 हजार रुपए तक वसूले. आरोपियों द्वारा छात्राओं को सीधे धमकी दी जाती थी कि रुपए नहीं मिले तो आपके नम्बर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएगें. मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी. जांच में पुलिस अधिकारियों को पता चला कि छात्राओं के मोबाइल पर जो न्यूड वीडियो भेजे गए थे वह हरियाणा से ऑपरेट हो रहे है. जानकारी मिलते ही पुलिस की तीन टीम हरियाणा पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. वर्तमान में पुलिस की तीन टीम हरियाणा में ही रुकी है. इसके पहले पुलिस की टीम ने दिल्ली, गुडग़ांव व उत्तरप्रदेश में भी तलाश की. पुलिस को यह खबर मिली है कि आरोपियों ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र में भी अपने लड़कियों को ब्लैकमेल किया है. पुलिस अब आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-