Chennai Test: पहले दिन अश्विन का जड़ा शतक, जडेजा के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की, भारत 339/6

Chennai Test: पहले दिन अश्विन का शतक, भारत 339/6

प्रेषित समय :18:51:40 PM / Thu, Sep 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चेन्नई. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में आज से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बनाए. टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. फिर रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन ने पारी को सम्हालते हुए 195 रन की पार्टनरशिप कर दी. अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, वहीं जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे.

मैच में यशस्वी जायसवाल ने 56, ऋषभ पंत ने 39 व केएल राहुल ने 16 रन बनाए. रोहित शर्मा व विराट 6-6 रन बनाकर आउट हुए.  वहीं शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके. बांग्लादेश से हसन महमूद ने 4 विकेट लिए. 1-1 सफलता मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को मिली. दूसरे दिन का मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. रविचंद्रन अश्विन 102 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 74वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर सेंचुरी पूरी की. उनके टेस्ट करियर की यह छठी सेंचुरी है. जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. यह जडेजा की 21वीं टेस्ट फिफ्टी है. उन्होंने 68वें ओवर में हसन महमूद की पहली बॉल पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की. रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा ने 7वें विकेट के लिए नाबाद सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली है. जडेजा ने 62वें ओवर में नाहिद राणा की बॉल पर सिंगल लेकर शतकीय साझेदारी की. टीम इंडिया ने छठा विकेट 144 रन पर गंवाया था. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 56 रन की पारी खेली, उन्होंने टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी जमाई. उन्होंने तस्कीन अहमद की बॉल पर चौका जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया. यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मिलाजुला रहा. दिन के पहले घंटे में बांग्लादेशी पेसर्स ने उछाल व स्विंग से भारतीय बैटर्स को दबाव में डाला. हसन महमूद ने कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल शून्य व विराट कोहली 6 रन को पवेलियन भेज दिया. यहां भारतीय टीम का स्कोर 35 रन था. ऐसे में जायसवाल व पंत की साझेदारी ने भारत की वापसी कराई. लंच तक स्कोर 88/3 रहा. पहले दिन का दूसरा सेशन बांग्लादेश के नाम रहा है. इस सेशन में 3 विकेट गिरे और 88 रन बने( लेकिन पहले सेशन में पंत-जायसवाल की साझेदारी के दम पर इंडिया वापसी करने में कामयाब रहा था. पहले दिन का तीसरा सेशन भारत के नाम रहा है. टीम ने इस सेशन में बिना कोई विकेट खोए 163 रन बनाए. अश्विन ने सेंचुरी और जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-