नहीं मागूंगा माफी...रवनीत बिट्टू ने फिर कहा गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया है, मेरा दर्द एक सिख के तौर पर है..!

नहीं मागूंगा माफी...रवनीत बिट्टू ने फिर कहा गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया है, मेरा दर्द एक सिख के तौर पर है..!

प्रेषित समय :16:48:34 PM / Thu, Sep 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सिखों पर की गई टिप्पणी को लेकर केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर ताजा हमला बोला है. बिट्टू ने पिछले हफ्ते गांधी को देश का नंबर एक आतंकवादी कहा था. जिस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. सबसे पुरानी पार्टी ने बिट्टू पर पलटवार करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा. लेकिन केन्द्रीय मंत्री ने माफी मांगने से स्पष्ट इनकार कर दिया. एक बयान में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह कांग्रेस अध्यक्ष हैं जिन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह गांधी की टिप्पणियों से सहमत हैं.

अपनी 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरानए गांधी ने कहा कि भारत में लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या वह गुरुद्वारा जा सकेगा. इसी को लेकर रवनीत सिंह बिट्टू राहुल गांधी पर लगातार हमलावर हैं. रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मुझे क्यों माफी मांगनी चाहिए. हमने पंजाब में अपनी पीढिय़ां खो दी हैं. गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया. उनकी (गांधी परिवार की) गलतियों के कारण पंजाब में जो आतंकवाद पैदा हुआए उसे ठीक करने में 35000 लोगों की जान चली गईए यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी अपनी जान देनी पड़ी. बिट्टू ने आगे कहा कि मैं अपना बयान उसी दिन वापस ले लूंगा जब आपको कोई सिख मिलेगा जो कहेगा कि उसे पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं थी या उसे कड़ा पहनने की इजाजत नहीं थी.  या उन्हें गुरुद्वारे में जाने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि मेरा दर्द एक सिख के तौर पर है. मैं मंत्री बाद में हूं पहले एक सिख हूं. अगर गुरपतवंत सिंह पन्नू जो आतंकवादी है और खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह चाहता है और राहुल गांधी की भाषा एक ही है तो आप क्या कहेंगे. उन्होंने कहा कि खडग़े साहब को माफी मांगनी चाहिए. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्हें लगता है कि सिखों को अनुमति नहीं है. राहुल गांधी ने भाषण में जो कुछ भी कहा. खडग़े साहब को एक सिख लाना चाहिए जिसे पगड़ी व कड़ा पहनने की इजाजत नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-