सिरसा. हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर फायरिंग की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक समर्थक की छाती में गोली लगी है.
घायल कार्यकर्ता की पहचान गोल्डी के रूप में हुई है. वह कालका के खेड़ी गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर रायपुर रानी थाने में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. घायल कार्यकर्ता को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे क्कत्रढ्ढ रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि कालका विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी प्रचार के लिए काफिले के साथ रायपुर रानी के पास भरौली गांव जा रहे थे. इस दौरान बाइक पर आए 3 बदमाशों ने कार में सवार गोल्डी पर गोलियां चला दी. इसमें एक गोली गोल्डी की छाती में गोली लगी. वहीं गोल्डी के साथ बैठे लोगों को छर्रे लगे. फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गए. इस बीच ये भी जानकारी सामने आ रही है कि गोल्डी पर गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग ने गोली चलाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-