जालंधर. पंजाब के जालंधर में उस समय हंगामा मच गया जब दोमोरिया पुल के नजदीक एक बर्फ वाले कारखाने में गैस लीक हो गई. जिसके बाद पुलिस ने दोमोरिया पुल के नजदीक सारा रास्ता बंद कर दिया है. सूचना मिली है कि इस हादसे में 4 लोग बेहोश हो गई है.
जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोग बेहोश हुए है, वहीं फैक्टरी के अंदर कई कर्मचारियों के फंसे होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस ने एरिया सील कर दिया है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन, माईं हीरां गेट, हैनरी पेट्रोल पंप और दोमोरिया पुलिस की ओर जाने वाला नीचे का रास्ता बंद कर दिया गया है. सभी लोग फ्लाईओवर के ऊपर से होकर जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-