लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कड़े कानून लागू कर दिए हैं. अब पतंग बनाने और उड़ाने को गैर-जमानती अपराध घोषित किया गया है. संशोधित एक्ट 2007 के तहत, पतंग उड़ाने के लिए धातु के धागे, तारों और स्पाइक्ड धागों के उत्पादन, उपयोग और वितरण को भी अपराध माना जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, पंजाब सरकार ने इन अपराधों को प्रोहिबिशन एक्ट 2007 में संशोधन करके परिभाषित किया है, जिसमें अब कड़ी सज़ाओं का प्रावधान किया गया है. पंजाब के गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, नए नियम पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले धातु के धागों, तारों और तीखे धागों के उत्पादन को भी दंडनीय मानते हैं. अब यदि कोई व्यक्ति पतंग उड़ाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 3 से 5 साल की कैद, 20 लाख रुपये का जुर्माना, या दोनों दंड भुगतने पड़ सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पंजाब में पिछले कुछ समय में कई खूनी संघर्षों के बाद साल 2007 में पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बावजूद इसके, पतंग उड़ाने के शौकीनों ने इस कानून की अनदेखी की. इसी कारण अब कानून में संशोधन करके यह सख्त कानून बनाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक ही रात में 102 सैनिकों की हत्या
पाकिस्तान में नरसंहार, बसों से नीचे उतारकर आईडी पूछी और मार दी गोलियां, 23 लोगों की हत्या
पाकिस्तान में बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 22 की मौत, मरने वालों में 6 महिलाएं भी
पाकिस्तान : चीफ जस्टिस की हत्या पर 1 करोड़ का इनाम, भीड़ का सुप्रीम कोर्ट पर हमला
पीएम मोदी का विमान पोलैंड से लौटते वक्त 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा, मचा रहा हड़कंप