JABALPUR: जातिगत भेदभाव, 8 हजार रुपए न देने पर ताइक्वांडो खिलाड़ी को लीग प्रतियोगिता से किया वंचित, सचिव नमिता अरुण यादव पर लगाए आरोप

8 हजार रुपए न देने पर ताइक्वांडो खिलाड़ी को लीग प्रतियोगिता से वंचित

प्रेषित समय :22:03:35 PM / Sat, Sep 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में जातिगत भेदभाव व 8 हजार रुपए न देने पर एक होनहार खिलाड़ी को लीग प्रतियोगिता से वंचित कर दिया गया. उक्ताशय के आरोप अलिसा सोनकर की मां मिनी सोनकर ने ताइक्वांडो संघ की सचिव नमिता अरुण यादव पर लगाए है.

भरतीपुर ओमती निवासी मिनी सोनकर ने एक लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाए है कि मेरी पुत्री अलिसा सोनकर वर्ष 2020 से निरन्तर अरुण यादव के मार्गदर्शन में डॉ भीमराव अम्बेडकर सामुदायिक भवन स्थित टारगेट स्पोर्ट्स क्लब में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी. परन्तु प्रशिक्षक अरुण यादव के देहान्त के पश्चात उनकी पत्नी श्रीमती नमिता अरुण यादव मेरी पुत्री को प्रशिक्षण प्रदान कर रही जिसका प्रशिक्षण शुल्क सात सौ रुपए प्रतिमाह मेरे द्वारा ताइक्वांडो प्रशिक्षिका श्रीमती नमिता अरुण यादव को नगद भुगतान किया जाता है.  मैं सोनकर समाज अनुसूचित जाति वर्ग से आती हूं जिस कारण ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव श्रीमती नमिता यादव के द्वारा लगातार मेरी पुत्री को जाति सूचक टिप्पणी करते हुए बेइज्जत किया जा रहा था परंतु मेरी पुत्री का खेल में भविष्य खराब ना हो जाए इस डर के कारण मैं एवं मेरा पूरा परिवार इन सभी अपमानों को सहन करता रहा.  

मेरी पुत्री अलिसा सोनकर ने विगत 07 जून से 09 जून 2024 का अशोकनगर चंदेरी में संपन्न हुई 08 वीं राज्य स्तरीय क्रेडिट बालक/ बालिका वर्ग ताईक्वोंडों (क्योरूगी/घूमसे) प्रति में व्यक्तिगत एवं समूह वर्ग दोनों में रजत पदक अर्जित किया था जिसके आधार पर अलीशा सोनकर को द्वितीय खेलों इंडिया वूमेंस ताइक्वांडो लीग प्रतियोगिता 2024 बड़ोदरा हेतु चयनित किया गया था जिसकी सूचना हमें मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा जारी पत्र माध्यम से हुई लेकिन ताइक्वांडो संघ जबलपुर नमिता अरुण यादव के द्वारा मुझसे मौखिक रूप से अनावश्यक 8000 रुपए रुपये की मांग की गई जिसकी मांग पूरी न की जाने कारण श्रीमती नमिता अरुण यादव के द्वारा मुझसे एवं मेरे पिता पर दवाब बनाते हुए कहा गया कि  आप लोग पत्र लिखकर दीजिए कि आपकी पुत्री अलीशा सोनकर द्वितीय खेलों इंडिया वूमेंस ताइक्वाडो लीग प्रति 2024 बड़ोदरा में भाग नहीं लेगी जिसका मेरे द्वारा एवं मेरे पिता द्वारा किया गया परंतु जातिगत भेदभाव रखते हुए ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव नमिता अरुण यादव ने मेरी पुत्री अलीशा सोनकर को द्वितीय खेलों इंडिया वूमेंस ताइक्वाडो लीग प्रतियोगिता 2024 बड़ोदरा से वंचित कर मेरी पुत्री के बिना ही टीम को रवाना कर दिया जिसकी जानकारी 19/09/2024 को प्रशिक्षण केंद्र में कुछ उपस्थित खिलाडिय़ों के द्वारा मुझसे पूछा गया कि मेम अलीशा सोनकर खेलों इंडिया खेलने नहीं गई.

इस पर मैं यह सुनते ही अवाक रहकर बेटा क्यों, क्या टीम चली गई तो उन बच्चों ने सहमते हुये धीरे से कहा कि हॉ मेम मान्या नव्या मिश्रा को दो दिन पहले ही बड़ोदरा के लिये नमिता अरूण यादव ने भिजवा दिया है. उक्त संदर्भ में मेरे पिता द्वारा मध्यप्रदेश ताइक्वांडो संघ सचिव दिलीप सिंह थापा से की जिस पर हमने बताया कि ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव नमिता अरुण यादव के द्वारा बताया गया था कि आपकी पुत्री अलीशा सोनकर द्वितीय खेलों इंडिया वूमेंस ताइक्वाडो लीग प्रतियोगिता 2024 बड़ोदरा में भाग नहीं लेगी. ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव नमिता अरुण यादव के द्वारा जातिगत भेदभाव एवं अनावश्यक पैसों की मांग पूरी न किए जाने के कारण मेरी बच्ची का भविष्य खराब कर दिया गया है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक अनुसूचित जाति जनजाति थाना बेलबाग एवं मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ सचिव दिलीप सिंह थापा से की गई. ताइक्वांडो संघ जबलपुर सचिव नमिता अरुण यादव के जातिगत भेदभाव चलते उत्कृष्ट खिलाडिय़ों की प्रतिभा को दबाकर उन खिलाडिय़ों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-