नवरात्रि आप भी इन जगहों पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान

नवरात्रि आप भी इन जगहों पर जरूर बनाएं घूमने का प्लान

प्रेषित समय :11:38:08 AM / Sat, Sep 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस बार नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर से है. ऐसे में जगह-जगह भव्य पंडाल लगाए जाते हैं. रामलीला के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश में अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से इस त्योहार तो मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान आप कहां घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं आइए जानें.

कोलकाता - नवरात्रि में कोलकाता जा सकते हैं. यहां नवरात्रि में सप्तमी, अष्टमी, नवमी और दशमी को बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है. यहां आप बागबाजार दुर्गा पंडाल, श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब और बंदुमहल क्लब जैसे जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. विदेशों से भी यहां लोग घूमने के लिए आते हैं.

अहमदाबाद - अहमदाबाद में जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जाता है. पुरुष और महिलाएं पारंपरिक पोषक पहनकर नृत्य करते हैं. पंडालों में नौ दिनों तक नृत्य का आयोजन किया जाता है. आप यहां स्ट्रीट गरबा ऑफ अहमदाबाद जैसी जगहों पर जा सकते हैं.

दिल्ली - दिल्ली में ऐसे कई मंदिर हैं जहां आप दुर्गा पूजा के सुंदर नजारे देख सकते हैं. दिल्ली में आप रामलीला देखने का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां गरबा जैसे आयोजन में शामिल हो सकते हैं. आप श्री शीतला माता मंदिर और छतरपुर मंदिर भी जा सकते हैं.

महाराष्ट्र -आप महाराष्ट्र घूमने के लिए जा सकते हैं. वाकई यहा नवरात्रि के रोनक आपके मन को मोह लेगी. लोग घरों के लिए नया समान खरीदते हैं. विवाहित महिलाएं एक दूसरे के घर जाती हैं. सुहाग की चीजें एक-दूसरे को लगाती हैं जैसे कुमकुम, बिंदी आदि. नारियल और सुपारी को उपहार के रूप में दिया जाता है. आप डाडियां नाइट में शामिल हो सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-