चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी है. नवरात्रि ही ऐसा पवित्र पर्व है जिसमें महाकाली, महालक्ष्मी और मां सरस्वती की साधना कर मनचाही सिद्धियां-उपलब्धियां हासिल की जा सकती है.
मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ सरल उपाय नीचे दिए जा रहे हैं-
1- अपने घर के पूजा स्थान में भगवती दुर्गा, भगवती लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करके उनको फूलों से सजाकर पूजन करें.
2- नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें. मां भगवती की कृपा जरूर प्राप्त होगी.
3- नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योत अवश्य जलाएं.
4- अधिक से अधिक नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' का जाप अवश्य करें.
5- इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें.
6- पूजन में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना उत्तम होता है. आसन लाल रंग का और ऊनी होना चाहिए.
7- लाल रंग का आसन न होने पर कंबल का आसन इतनी मात्रा में बिछाकर उस पर लाल रंग का दूसरा कपड़ा डालकर उस पर बैठकर पूजन करना चाहिए.
8- पूजा पूरी होने के पश्चात आसन को प्रणाम करके लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख दीजिए.
9 - पूजा के समय लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है. लाल रंग का तिलक भी जरूर लगाएं. लाल कपड़ों से आपको एक विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है.
10- मां को प्रात: काल के समय शहद मिला दूध अर्पित करें. पूजन के पास इसे ग्रहण करने से आत्मा व शरीर को बल प्राप्ति होती है. यह एक उत्तम उपाय है.
11- आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा अवश्य करें.
12- अष्टमी व नवमी के दिन कन्या पूजन करें.
विशेष - मां दुर्गा को तुलसी दल और दूर्वा चढ़ाना निषिद्ध है.
क्या है नवरात्रि में जौ बोने का महत्व और शुभ-अशुभ संकेत?
नवरात्रि में बनाएं फलों से बनी ये 3 रेसिपीज
चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक सोने की वस्त्र धारण करेंगे प्रभु श्रीराम, यह है खासियत
चैत्र नवरात्रि में इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएगी