चैत्र नवरात्रि में इन 12 सरल उपायों से करें देवी नवदुर्गा को प्रसन्न

चैत्र नवरात्रि में इन 12 सरल उपायों से करें देवी नवदुर्गा को प्रसन्न

प्रेषित समय :21:54:42 PM / Sat, Apr 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी है. नवरात्रि ही ऐसा पवित्र पर्व है जिसमें महाकाली, महालक्ष्मी और मां सरस्वती की साधना कर मनचाही सिद्धियां-उपलब्धियां हासिल की जा सकती है. 

मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ सरल उपाय नीचे दिए जा रहे हैं-
1- अपने घर के पूजा स्थान में भगवती दुर्गा, भगवती लक्ष्मी और मां सरस्वती के चित्रों की स्थापना करके उनको फूलों से सजाकर पूजन करें.
2- नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. अगर शक्ति न हो तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें. मां भगवती की कृपा जरूर प्राप्त होगी.
3- नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा के नाम की ज्योत अवश्य जलाएं.
4- अधिक से अधिक नवार्ण मंत्र 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' का जाप अवश्य करें.
5- इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें.
6- पूजन में हमेशा लाल रंग के आसन का उपयोग करना उत्तम होता है. आसन लाल रंग का और ऊनी होना चाहिए.
7- लाल रंग का आसन न होने पर कंबल का आसन इतनी मात्रा में बिछाकर उस पर लाल रंग का दूसरा कपड़ा डालकर उस पर बैठकर पूजन करना चाहिए.
8- पूजा पूरी होने के पश्चात आसन को प्रणाम करके लपेटकर सुरक्षित जगह पर रख दीजिए.
9 - पूजा के समय लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है. लाल रंग का तिलक भी जरूर लगाएं. लाल कपड़ों से आपको एक विशेष ऊर्जा की प्राप्ति होती है.
10- मां को प्रात: काल के समय शहद मिला दूध अर्पित करें. पूजन के पास इसे ग्रहण करने से आत्मा व शरीर को बल प्राप्ति होती है. यह एक उत्तम उपाय है.
11- आखिरी दिन घर में रखीं पुस्तकें, वाद्य यंत्रों, कलम आदि की पूजा अवश्य करें.
12- अष्टमी व नवमी के दिन कन्या पूजन करें.
विशेष - मां दुर्गा को तुलसी दल और दूर्वा चढ़ाना निषिद्ध है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्या है नवरात्रि में जौ बोने का महत्व और शुभ-अशुभ संकेत?

नवरात्रि में बनाएं फलों से बनी ये 3 रेसिपीज

चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक सोने की वस्त्र धारण करेंगे प्रभु श्रीराम, यह है खासियत

चैत्र नवरात्रि में इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएगी

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेंगे