कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत में बड़ा फैसला लिया गया है. किसानों ने 3 अक्टूबर को देशभर में रेल ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. किसान महापंचायत में सरवन सिंह पंधेर के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल, अमरजीत सिंह मोहड़ी सहित कई किसान नेता शामिल हुए.
इस मौके किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा में पंचायतें कर भाजपा की ओर से किसानों पर किए अत्याचार को याद कराया जाएगा. किसान हरियाणा में भाजपा की हार में हिस्सेदार बनेगा. सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस प्रकार के अत्याचार किसानों पर किए हैं, अब हरियाणा में इसका बदला लेने का समय आ गया है. हम पंचायत कर हरियाणा के किसानों को याद दिला रहे हैं कि किस प्रकार से किसानों पर बल का प्रयोग किया गया और किस प्रकार से किसान शुभकरण को शहीद किया गया. उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को भारत भर में 2 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे. आने वाले समय में किसान आंदोलन को और भी गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं और आने वाले समय में इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-