पलपल संवाददाता, जबलपुर. टेलीग्राफ ग्राऊड मेंÓएक पेड़ पूर्वजों के नामÓ कार्यक्रम हरियाली बचाओं अभियान मंच के द्वारा किया गया. जिसमें संदीप जैन समरसता, धीरज पटेरिया, पार्षद श्रीमति अंशुल राघवेंद्र यादव, पार्षद श्रीमती रजनी कैलाश साहू, पार्षद अमरीश मिश्रा, सुरेन्द्र राठौर, सुधांशु गुप्ता, दीपक नौगरिया सहित अनेक समाज एवं संस्थाओं के सैकड़ो पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया.
मंच के संयोजक प्रकाश राठौड़ ने बताया कि सभी लोगों का कहना है कि इस परिसर के पेड़ हमारे पूर्वजों, वर्तमान पीढ़ी व भविष्य कि पीढ़ी की धरोहर है. इन पेड़ों को बड़ा होने में वर्षों लग जातें हैं इन्हें बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. शहर के मध्य इस जंगल को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एवं सुन्दर उद्यान के रूप में विकसित किया जाये जो कि नया पर्यटन स्थल बने जिसे पर्यटक देखने आये. कार्यक्रम में राजेन्द्र मिश्रा, राजकुमार, अनूप सिंह ठाकुर, आदित्य खरे, जगदीश, भगवान् सिंह, राजीव, हरीश, कन्हैया, मनसुख, नरबदा प्रसाद, राजेन्द्र, रीना, रश्मि, भावना, रुचि, मधु सहित अनेक लोगों सहयोग कर कार्य क्रम को सफल बनाया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-