पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिक जानकारी जुटाने आई महिला वेनेजा आनंदा की आज एसपी आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर घर वापसी कराई गई. महिला वीजा अवधि समाप्त होने व आर्थिक तंगी के कारण बरगी नगर में एक किराए के मकान में एक वर्ष से निवासरत रही. वह चाहकर भी अपने घर न्यू जर्सी अमेरिका नहीं जा पा रही थी.
इस संबंध में बरगी नगर थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती वेनेजा आनंदा उम्र 65 वर्ष टूरिस्ट वीजा पर सन 2019 में भारत आई. इसके बाद भारत में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी. जो पिछले करीब 1 वर्ष से बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी. जिनका जुलाई 2024 में वीजा एक्सपायर हो गया, वे आर्थिक तंगी के कारण वतन वापसी हेतु सक्षम न होने से अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी. इस बात की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पहल करते हुए अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर वतन वापसी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित दिए गए. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, सीएसपी सुनील नेमा, डीएसपी मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करते हुए श्रीमति वेनेजा आनंदा का एक्जिट परमिट बनवा कर फ्लाइट की टिकिट कराई गई. इसके बाद बरगी नगर चौकी प्रभारी एसआई सरिता पटेल, आरक्षक विपुल एवं मयंक के साथ श्रीमति वेनेजा आनंदा को न्यू दिल्ली भिजवाया. जहां से आज वेनेजा आनंदा दिल्ली एयरपोर्ट से न्यू जर्सी वतन के लिए रवाना किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-