बिहार में डेंगू का कहर, एक वर्ष में पच्चीस सौ मरीज मिले

बिहार में डेंगू का कहर, एक वर्ष में पच्चीस सौ मरीज मिले

प्रेषित समय :18:08:33 PM / Wed, Sep 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

बिहार में डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कल मंगलवार को राजधानी पटना में डेंगू के 49 और चिकिनगुनिया के 3 नए मरीज  मिले हैं. अब तक डेंगू मच्छरों से पीड़ित लोगों की संख्या 1229 हो गई है.

मंगलवार को भी सबसे अधिक कंकड़बाग में 20, पाटलिपुत्र में 12, बांकीपुर में 8, अजीमाबाद में 2 डेंगू मरीज मिले. जबकि तीन मरीजों की पहचान नहीं हो पाई. पटना शहरी क्षेत्र के एनसीसी और पटना सिटी में एक भी नए पीड़ित मंगलवार को नहीं मिले. इसके अलावा संपतचक, मनेर, दानापुर और बिहटा में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले.       
जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले दो दिनों से डेंगू के मामले में कमी आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-