कोटा/जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे कोटा जंक्शन पर दयोदय एक्सप्रेस (12182) एसी कोच में सांप आने के कारण डेढ़ घंटे खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद भी कोच से सांप को नहीं निकाला जा सका। रेस्क्यू फेल हो जाने के बाद ट्रेन को सांप के साथ ही जबलपुर रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि ये चेकर्ड कीलबैक स्नेक था। इसे सामान्य बोलचाल की भाषा में पानी का भी सांप कहा जाता है। मामला मंगलवार 24 सितम्बर की रात 10 बजे का है। स्नेक कैचर ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता है। सीट के नीचे प्लाई में छिप जाने के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका।
4 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी ट्रेन, यात्रियों ने सीट के नीचे देखा
दरअसल, दयोदय एक्सप्रेस (अजमेर-जबलपुर) देर रात 10 बजे कोटा स्टेशन के प्लेफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची थी। सेकेंड एसी के ए-2 कोच में जब यात्री उतर रहे थे तो अचानक सीट के नीचे उन्हें सांप दिखा। कोच में इस दौरान करीब 40 यात्री मौजूद थे। कोच में सांप आने की सूचना पर हड़कंप मच गया। सभी पैसेंजर्स जल्दबाजी में सामान लेकर नीचे उतर गए।
सूचना पर रेलवे और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया। शर्मा ने बताया कि वे रात करीब 10.30 बजे वहां पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सांप को ढूंढंना शुरू किया तो वह एक सीट के पीछे बनी प्लाई में छिपा हुआ था। प्लाई को तोड़कर सांप की पूछ को पकड़ बाहर निकालने की कोशिश की।
जगह कम होने की वजह से सांप की पूंछ को पकड़ बाहर की तरफ खींचा तो वह हाथ से फिसल गया और प्लाई के अंदर छिप गया। करीब 1 घंटे तक उसे पकडऩे की को?शिश की गई, लेकिन उसका रेस्क्यू नहीं हो पाया। गोविंद ने बताया कि सांप करीब 2 फीट लंबा था। रात करीब 12 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान सीट के आस-पास के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।
गरीब रथ में भी निकला था सांप
उल्लेखनीय है कि जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में भी तीन दिनों पूर्व एक सांप निकला था. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्टेशन पर कोच को काट कर अलग किया. पिछले कुछ दिनों में जबलपुर से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में सांप निकलने से हड़कम्प की स्थिति है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
अब दयोदय एक्सप्रेस में निकला सांप, ट्रेन के एसी कोच में मचा हड़कंप मचा, स्नेक के साथ गाड़ी जबलपुर रवाना
प्रेषित समय :14:57:57 PM / Wed, Sep 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर