चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी सियासत के बीच कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 13 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनमें कई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
ये सभी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिन नेताओं को निष्कासन झेलना पड़ा है उनमें नरेश ढांडे, प्रदीप गिल, सज्जन सिंह ढुल, सुनीटा बट्टन, राजीव मामुरम गोंडार, दयाल सिंह सिरोही, विजय जैन, दिलबाग सांडिल, अजित फोगाट, अभिजीत सिंह, सतबीर रातेरा, नीतू मान, अनिता डुल बादसीकरी का नाम शामिल है. बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस-बीजेपी के बीच इस बार जबरदस्त मुकाबला है. कांग्रेस को 10 साल बाद वापसी की पूरी उम्मीद है. इसी के चलते पार्टी में भी टिकटों के लिए घमासान मचा रहा और कई नेताओं ने निर्दलीय ही मैदान पर उतरने का फैसला किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-