बारिश के बावजूद खचाखच भरा बास्केटबाल हाल
इंदौर. महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सबसे बड़ा आयोजन पधारो म्हारे देश रेपरिया बालम कल देर रात तक बास्केटबॉल परिसर में चला रहा शूरवीर सीरीज के मिलियन व्यूवर्स गीत वीर शिवाजी पर खचाखच भरे हाल में उपस्थित दर्शक समुदाय का रोम रोम वीर रस से देश भक्ति से भर गया और कान्या मान्या फुर्र चला जोधपुर गाने पर दर्शक समूह में नृत्य करने पर मजबूर हो गए.
सांवरिया से आए सांवरिया ग्रुप ने आकर्षक घूमर राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुति दी
घूमर प्रतियोगिता में महिलाएं आकर्षक राजस्थानी पहनावा में और शूरवीर प्रतियोगिता में बच्चों ने देश के आदर्श नारी और पुरुष रूप में अपनी छटा बिखेरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, विनीत अग्रवाल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, महेश मित्तल, महेंद्र पीडी अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, मो शमीम आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया
कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक दिलीप कविता गर्ग और अमिताभ स्वाति सिंघल ने किया , बिंदु विनोद अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया
इवेंट प्रमुख संयोजक प्रिंस गर्ग , गोविंद गर्ग ओर व्यवस्था प्रमुख राजेश अग्रवाल लालाजी का सराहनीय योगदान रहा
कार्यक्रम संचालन समिति के आशा अग्रवाल, शरद भट्ट, श्वेता -गोपाल अग्रवाल,अभिषेक मित्तल, पंकज अग्रवाल, गौरव-स्नेहा गर्ग, हरीश गोयल, गिरीश गुप्ता, कैलाश गोयल, नीलेश अग्रवाल, मीना-गोपाल मित्तल, निशा- मनीष अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.
आओ सखी घूमर करें, हिन्दुस्तान के नन्हें शूरवीर प्रतियोगिता के विजेताओ को आकर्षक पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए
.....प्रतियोगिता में प्रथम ....द्वितीय ...तृतीय...
.....प्रतियोगिता में प्रथम..द्वितीय...तृतीय....रहे