सेंसेक्स 33 अंक गिरा, निफ्टी भी 15 अंक लुढ़का, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के

सेंसेक्स 33 अंक गिरा, निफ्टी भी 15 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :15:56:10 PM / Tue, Oct 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महीने के पहले कारोबारी दिन आज यानी 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 33 अंक की गिरावट के साथ 84,266 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट रही, ये 25,796 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 21 में तेजी रही. ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.67 प्रतिशत की गिरावट रही.

एशियाई बाजार में बढ़त रही

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.93 प्रतिशत और हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 2.43 प्रतिशत की तेजी रही. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 8.06 प्रतिशत की बढ़त रही.
30 सितंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.04 प्रतिशत चढ़कर 42,330 पर और नैस्डैक 0.38 प्रतिशत चढ़कर 18,189 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 5,762 पर बंद हुआ. डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 30 सितंबर को 9,791 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 6,645 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

ट्रांजैक्शन फीस घटी

एनएसई और बीएसई ने कैश और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेड के लिए लगने वाली ट्रांजैक्शन फीस में बदलाव किया है. एनएसई में कैश मार्केट के लिए अब ट्रांजैक्शन फीस 2.97 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी. वहीं, इक्विटी फ्यूचर्स में ट्रांजैक्शन फीस 1.73 रुपए/लाख ट्रेडेड वैल्यू होगी.

जबकि, ऑप्शंस में 35.03 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी. करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में एनएसई ने फ्यूचर्स के लिए ट्रांजैक्शन फीस 0.35 रुपए/लाख ट्रेडेट वैल्यू रखी है. करेंसी ऑप्शंस और इंटरेस्ट रेट ऑप्शंस में यह फीस 31.1 रुपए/लाख प्रीमियम वैल्यू होगी.

बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले महीने के पिछले महीने के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 सितंबर को सेंसेक्स 1272 अंक की गिरावट के साथ 84,299 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 368 अंक की गिरावट रही, ये 25,810 के स्तर पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-