रेलवे का इंजीनियर ले रहा था दो लाख रुपए की रिश्वत, CBI टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

रेलवे का इंजीनियर ले रहा था दो लाख रुपए की रिश्वत, CBI टीम ने रंगे हाथ पकड़ा..!

प्रेषित समय :20:11:56 PM / Wed, Oct 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में आज पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यम कुमार सिंह को सीबीआई की टीम ने एक ठेकेदार से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. इंजीनियर श्री सिंह द्वारा बिल पारित कराने के बदले में ले रहा था.

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यम कुमार सिंह ने ठेकेदार को थावे से छपरा तक रेल की पटरिया बिछाने के लिए चार करोड़ रुपए की परियोजना सौंपी थी. जिसपर इंजीनियर ने दो लाख रुपए रिश्वत की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में उसके बिल पारित नही किए जा सकेगें, काम भी रुकवा दिया जाएगा. इस बात  शिकायत पीडि़त से सीबीआई अधिकारियों को दी, इसके बाद आज ठेकेदार ने इंजीनियर को दो लाख रुपए की रिश्वत दी, तभी सीबीआई की टीम ने इंजीनियर को रंगे हाथ पकड़ लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-