JABALPUR: मसूर लेकर जा रहा ट्रक पलटकर तीन टुकड़ों में बंटा, दुर्गा प्रतिमा लेकर आ रहे ट्रैक्टर को साइड देने वक्त हादसा

JABALPUR: मसूर लेकर जा रहा ट्रक पलटकर तीन टुकड़ों में बंटा, दुर्गा प्रतिमा लेकर आ रहे ट्रैक्टर को साइड देने वक्त हादसा

प्रेषित समय :16:04:30 PM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कोनी गांव पाटन में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब मसूर लेकर हैदराबाद जाने निकला ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने के बाद तीन टुकड़ों में बंट गया था, जिससे सड़क पर जाम के हालात निर्मित हो गए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ट्रक में 500 बोरी मसूर लोड करके चालक हैदराबाद जाने के लिए निकला. जब कोनी गांव से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से दुर्गा प्रतिमा लेकर आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली को साइड देने चालक ने ट्रक को हटाया इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद तीन टुकड़ों में बंट गया. उसकी बॉडी कहीं, चेचिस कहीं और चक्के कही चले गए थे. वहीं ट्रक में करीब करीब 500 बोरी मसूर सड़क पर गिरकर बिखर गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से मसूर को किनारे किया. वहीं के्रन की मदद से टुकड़ों में बंटे ट्रक को भी अलग गया. इस दौरान जबलपुर-दमोह रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. करीब दो घंटे बाद इस रोड पर यातायात शुरु हो सका. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में चालक व परिचालन को कोई चोट नहीं आई है. घटना की खबर मिलते ही ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-