पलपल संवाददाता, जबलपुर. नेपाल में हुई भारी बारिश के चलते काबरे जिले में ब्रिज व सड़क गई. जिसके चलते मध्यप्रदेश के 21 श्रद्धालु काठमांडू में फंस गए है. ये भी सभी लोग भगवान पशुपति नाथ के दर्शन करने के लिए आए थे. जिसमें जबलपुर के 5, डिंडौरी के 7, रीवा के 8 व मंडला का एक श्रद्धालु है.
बताया गया है कि मध्यप्रदेश के रीवा, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी से श्रद्धालु काठमांडू में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने के लिए नेपाल गए थे. यहां से लौटते वक्त तेज बारिश शुरु हो गई, जिसके चलते काबरे जिले में सड़क व ब्रिज बह गया. आने जाने का रास्ता बंद होने के कारण सभी श्रद्धालु बीच में ही फंस गए, उन्होने मध्यप्रदेश व केन्द्र सरकार से वापसी की गुहार लगाई. श्रद्धालुओं का कहना है कि भारतीय दूतावास के अधिकारी कोई मदद नहीं कर रहे हैं. वहीं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा सबकी सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है. एक श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 24 सितम्बर को पशुपतिनाथ दर्शन करने के लिए आए थे, इस दौरान भारी बारिश के कारण सिंधुली घाटी व काठमांडू के बीच काबरे जिले के मंगलतार पाला क्षेत्र की सड़क बह गई. जिसके कारण वे आगे नहीं बढ़ पाए. श्रद्धालु के नेपाल में फंसे होने के कारण श्रद्धालुओं के परिजन भी चितिंत हो गए है, वे भी अपने स्तर पर प्रयास करने में जुटे है. क्योंकि कुछ श्रद्धालु अपनी निजी कार से नेपाल पहुंचे थे, जो बारिश के चलते यही पर फंसे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-