नवरात्रि के नौ दिन माँ के अलग-अलग भोग

नवरात्रि के नौ दिन माँ के अलग-अलग भोग

प्रेषित समय :20:08:01 PM / Fri, Oct 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

1 प्रथम नवरात्रि पर मां को गाय का शुद्ध घी या फिर सफेद मिठाई अर्पित की जाती है.
2 दूसरे नवरात्रि के दिन मां को शक्कर का भोग लगाएं और भोग लगाने के बाद इसे घर में सभी सदस्यों को दें. इससे उम्र में वृद्धि होती है.
3 तृतीय नवरात्रि के दिन दूध या दूध से बनी मिठाई, खीर का भोग मां को लगाएं एवं इसे ब्राह्मण को दान करें. इससे दुखों से मुक्ति होकर परम आनंद की प्राप्ति होती है. 
4 चतुर्थ नवरात्र पर मां भगवती को मालपुए का भोग लगाएं और ब्राह्मण को दान दें. इससे बुद्धि का विकास होने के साथ निर्णय लेने की शक्ति बढ़ती है. 
5 नवरात्रि के पांचवें दिन मां को केले का नैवेद्य अर्पित करने से शरीर स्वस्थ रहता है. 
6 नवरात्रि के छठे दिन मां को शहद का भोग लगाएं, इससे आकर्षण शक्ति में वृद्धि होती है. 
7 सप्तमी पर मां को गुड़ का नैवेद्य अर्पित करने और इसे ब्राह्मण को दान करने से शोक से मुक्ति मिलती है एवं अचानक आने वाले संकटों से रक्षा भी होती है.
8 अष्टमी व नवमी पर मां को नारियल का भोग लगाएं और नारियल का दान करें. इससे संतान संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलती है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-