जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 9वीं के छात्र की स्कूल कैंपस में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. स्कूल की छुट्टी होते ही 8वीं के छात्र ने उस पर हमला कर दिया. आरोपी ने दो दिन पहले भी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
वारदात जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर शहपुरा थाना क्षेत्र के नटवारा गांव में गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे की है. लहूलुहान हालत में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. यहां शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
स्कूल ग्राउंड में आरोपी ने चाकू मार दिया
शहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया, रोहित प्रजापति नटवारा गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था. गुरुवार शाम 4.30 बजे स्कूल की छुट्टी हुई. सभी बच्चे घर जाने के लिए ग्राउंड में खड़े थे. इसी दौरान 8वीं में पढ़ने वाले 15 साल के लड़के ने रोहित के पेट में चाकू मार दिया. इसके बाद भाग गया. स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा. पुलिस और घायल छात्र के परिजन को सूचना दी.
आरोपी छात्र गिरफ्तार
घायल को तुरंत शहपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसकी मौत हो गई. परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. टीआई ने बताया कि अभी परिजन से पूछताछ नहीं हो सकी है. आरोपी नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में उपयोग किए गए चाकू को भी जब्त किया गया है. विवाद की असल वजह की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि दो दिन पहले दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी ने रोहित को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी.
लंच में घर से चाकू लाया था आरोपी
रोहित के साथ स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने पुलिस को बताया, दोपहर में दूसरे पीरियड के बाद रोहित मैदान में घूम रहा था. उसी दौरान आरोपी भी बाहर आया था. यहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. पास में मौजूद दोस्तों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. लंच के दौरान आरोपी स्कूल से घर पहुंचा. अपने बैग में चाकू लेकर आया. स्कूल की छुट्टी होते ही रोहित के पास पहुंचा और उसके पेट में चाकू घोंप दिया. चाकू लगते ही रोहित जमीन पर गिर गया. आरोपी ने भी भागने की कोशिश की. वहां मौजूद छात्रों ने आरोपी को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह चाकू लहराते हुए धमकाने लगा. लोगों ने चाकू छीनकर उसे पकड़ लिया.
परिजन बोले- टीचर होते तो विवाद नहीं होता
छात्रों के परिजन का आरोप है कि स्कूल में पदस्थ तीन टीचर समय पर नहीं आते. गुरुवार दोपहर भी जब छात्रों का विवाद हुआ था, उस समय टीचर नहीं थे. अगर स्कूल में टीचर होते, तो विवाद नहीं होता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-