10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 से अष्टमी तिथि प्रारंभ, कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 से अष्टमी तिथि प्रारंभ, कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

प्रेषित समय :19:02:43 PM / Mon, Oct 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 से अष्टमी तिथि प्रारंभ होगी और 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 पर इसका समापन होगा. तो वहीं नवमी तिथि 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर सुबह 10:58 पर समाप्त होगी. इसके अलावा 11 अक्टूबर को अष्टमी व्रत नहीं रखा जाएगा, क्योंकि सप्तमी युक्त अष्टमी व्रत रखना धर्म ग्रंथो में निषेध माना जाता है. साथ ही 11 अक्टूबर को अष्टमी तिथि दोपहर तक रहेगी और उसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. अष्टमी अथवा नवमी का व्रत एक ही दिन रखा जा सकता है. इस वजह से इस वर्ष शादी नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन मनाई जाएगी.

11 अक्टूबर को कई शुभ मुहूर्त भी कन्या पूजन के लिए बन रहे हैं. जिसमें ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:40 से लेकर 5:29 तो अभिजीत मुहूर्त 11:43 से लेकर 12:30 तक रहेगा. विजय मुहूर्त 2:03 से लेकर 2:49 तो इसके अलावा गोधूलि मुहूर्त 5:55 से लेकर 6:19 तक रहेगा. इस मुहूर्त में आप  कन्या पूजन कर सकते हैं

नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. क्योंकि लोग नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि को नौ कन्याको भोजन कराते हैं. इन कन्याओं को माता रानी का स्वरूप माना जाता है. इनको शुद्ध और सात्विक भोजन कराया जाता है. अपने समर्थ अनुसार इनका दान दिया जाता है. ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न भी होती है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-