स्टाक मार्केट में गिरावट जारी: सेंसेक्स 638 अंक, निफ्टी भी 218 अंक लुढ़का

स्टाक मार्केट में गिरावट जारी: सेंसेक्स 638 अंक, निफ्टी भी 218 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :16:37:12 PM / Mon, Oct 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 81,050 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 218 अंक की गिरावट रही, ये 24,795 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 1,827 अंक गिरकर 54,117 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट और 10 में तेजी रही. एनएसई के आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी गिरावट के साथ बंद हुए. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एसबीआई और एक्सिस बैंक ने बाजार को सबसे ज्यादा नीचे गिराया. जबकि, आईटीसी, भारती एयरटेल और इंफोसिस ने बाजार को ऊपर खींचा.

एशियाई बाजारों में तेजी रही

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.80 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.60 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.

4 अक्टूबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.81 प्रतिशत चढ़कर 42,352 पर और नैस्डैक 1.22 प्रतिशत चढ़कर 18,137 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.90 प्रतिशत चढ़कर 5,751 पर बंद हुआ.

एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4 अक्टूबर को 9,896.95 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 8,905.08 करोड़ के शेयर खरीदे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-