रायपुर. रायपुर में मंगलवार दोपहर को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हो रही है। रायपुर सहित सरगुजा और बस्तर संभाग के 18 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी हो रही है। इसके कारण मौसम में बदलाव आया है। गरज-चमक वाले बादल अपने साथ मॉइस्चर को खींचते हैं, जिसके कारण बूंदाबांदी और बारिश होती है।
सोमवार को एक-दो जगहों पर बारिश हुई
प्रदेश में सोमवार को मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
दुर्ग में भीषण गर्मी के बीच झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को राहत की बारिश हुई। सोमवार को सुबह से तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर 12 के बाद से मौसम ने करवट ली। दोपहर एक बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक एक घंटे तेज बारिश हुई। इस दौरान जिले के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ही हुई। लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली। बारिश होने से तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-