J&K इलेक्शन : फारुख अब्दुल्ला का बयान- उमर बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री

J&K इलेक्शन : फारुख अब्दुल्ला का बयान- उमर बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री

प्रेषित समय :14:33:21 PM / Tue, Oct 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों में 29 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन 49 सीटों पर, पीडीपी 3 पर और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रहे हैं। यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं। इस बीच नेशनल कांफ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने उमर अब्दुल्ला को सीएम बनाने की बात कही है। उमर ने गांदरबल और बडग़ाम विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर में खुला आप का खाता डोडा में आम आदमी पार्टी के महराज मलिक ने जीत दर्ज की है। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में पूरे देश की निगाहें इसके नतीजों पर हैं। 2018 में भाजपा और पीडीपी(पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) का गठबंधन टूटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू था। 10 साल बाद चुनाव हुए हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि यहां किसकी सरकार बनती है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल 5 विधायकों को करेंगे नामित जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना के बाद आज 90 विधायक चुन लिए जाएंगे। इसके साथ ही यहां उपराज्यपाल 5 विधायकों को नामित करेंगे। जिसके बाद विधायकों की संख्या 95 हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है। यहां कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा है। वहीं भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है। आज दोपहर तक साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-