नई दिल्ली. ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते हैं कि मरीज के पेट से अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं निकलती रहती हैं लेकिन दिल्ली के एक अस्पताल में तो हैरान करने वाला सामने आया है. यहां देश की राजधानी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में युवक की छोटी आंत से जिंदा कॉकरोच निकला.
कॉकरोच करीब तीन सेंटीमीटर का था. मरीज करीब दो-तीन दिनों से पेट दर्द से परेशान था. हालांकि पाचन क्रिया भी प्रभावित हो रही थी. बताया जाता कि युवक को तबीयत खराब होने पर दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
जांच के दौरान मरीज के कई मेडिकल टेस्ट किए गए, लेकिन सब तरफ से समस्या हल होती नहीं दिखी तो गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर शुभम वत्स ने टीम के साथ मिल कर मरीज की जीआई एंडोस्कोपी करवाई. जांच के दौरान मरीज के पेट में जिंदा कॉकरोच दिखा. कॉकरोच मरीज की छोटी आंत में चिपका हुआ था. यह देख डॉक्टरों ने तुरंत कॉकरोच को बाहर निकालने का फैसला लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-