वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ भोज दत्त शर्मा से जानें वर्ष 2025 में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?

वैदिक ज्योतिष विशेषज्ञ भोज दत्त शर्मा से जानें वर्ष 2025 में आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?

प्रेषित समय :20:59:34 PM / Wed, Oct 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस राशिफल में हम आपको बताने वाले हैं कि यह नया साल आपके जीवन में क्या कुछ खास लेकर के आ रहा है. आपको इस वर्ष कैसे परिणाम मिलने वाले हैं? उन परिणामों को आप और बेहतर कैसे कर सकेंगे? आईए संक्षेप में जानते हैं कि साल 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है? आपको बता दें कि इस राशिफल को लग्न राशि के अनुसार देखना ज्यादा उचित रहेगा

मेष
मेष राशि वालों, राशिफल 2025 के अनुसार आपको औसत या फिर औसत से बेहतर परिणाम भी इस वर्ष मिल सकते हैं. विशेषकर मार्च के महीने तक शनि की विशेष कृपा से आप विभिन्न मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. वहीं इसके बाद परिणाम तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर रह सकते हैं. हालांकि विदेश आदि से संबंध रखने वाले लोगों को मार्च के बाद भी अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं. बृहस्पति का गोचर भी मई के मध्य तक आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत रखना चाहेगा. विद्यार्थियों को भी इस वर्ष अपेक्षाकृत अधिक निष्ठावान बनाकर अध्ययन करने की आवश्यकता रहेगी. यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी या जीवन संगिनी के स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी रहेगा. साथ ही साथ एक दूसरे के साथ संबंधों को मेंटेन करना भी जरुरी रहेगा. प्रेम प्रसंग के दृष्टिकोण से यह साल कुछ हद तक कमजोर रह सकता है.
उपाय: मां दुर्गा की नियमित रूप से पूजा अर्चना शुभ रहेगी.
वृषभ
वृषभ राशि वालों, राशिफल 2025 आपसे कुछ एक्स्ट्रा मेहनत करवाने के संकेत दे रहा है लेकिन मेहनत के अच्छे परिणाम देने का काम भी कर सकता है. विशेषकर मार्च 2025 तक शनि देव आपसे एक्सट्रा मेहनत करवाने के बाद अच्छे परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं. वही मार्च 2025 के बाद मेहनत के पूरे परिणाम मिल सकते हैं. अर्थात एक्स्ट्रा मेहनत करने की जरूरत नहीं रहेगी, बल्कि जैसी मेहनत वैसे परिणाम. वहीं राहु का गोचर मई तक आपके लिए काफी अच्छी परिणाम देने का संकेत कर रहा है.शिक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष अच्छा रह सकता है. वहीं विवाह और वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों के लिए भी इस वर्ष को अच्छा कहा जाएगा. प्रेम संबंध के लिए भी साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है.
उपाय: शरीर में चांदी धारण करना शुभ रहेगा.
मिथुन
मिथुन राशि वालों, साल 2025 तुलनात्मक रूप से बेहतर साल रह सकता है. अर्थात 2025 की तुलना में साल 2025 ज्यादा अच्छा रह सकता है. मार्च तक शनि देव भाग्य के माध्यम से कुछ सपोर्ट देना चाहेंगे. वहीं इसके बाद आपसे अधिक मेहनत लेकर अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं. अर्थात यह साल मेहनत तो करवाएगा लेकिन परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर और संतोषप्रद रह सकते हैं. राहु के गोचर को देखते हुए अपने बड़े बुजुर्गों और सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश जरूरी रहेगी. पुरुषार्थ करने के साथ-साथ धर्म, अध्यात्म और परमात्मा के प्रति निष्ठा भी जरूरी रहेगी.अतः राशिफल 2025 के अनुसार आर्थिक मामले में इस साल आप मिले जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. परिणाम एवरेज से बेहतर भी रह सकते हैं. निजी जीवन में भी मई के बाद वाला समय ज्यादा अच्छा रह सकता है. मामला प्रेम प्रसंग का हो या फिर दांपत्य जीवन का; मई के बाद आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. विद्यार्थीगण भी मई के बाद ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.
उपाय: उपाय के रूप में जब भी संभव हुआ करे, कम से कम 10 नेत्रहीनों को भोजन करवाएं.
कर्क
कर्क राशि वालों, साल 2025 आपको बड़ी समस्याओं से राहत दिलाने का काम कर सकता है. विशेषकर मार्च के बाद आपको पिछली समस्याओं से निजात मिल सकती है और आपके भीतर एक नई ऊर्जा तथा नई स्फूर्ति देखने को मिल सकती है. बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन से आप बेहतर करते हुए देखे जा सकेंगे. समस्याएं अभी पूरी तरह से दूर होती हुई नहीं नजर आ रही है लेकिन समस्याओं के कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे. प्रेम विवाह और दांपत्य संबंधी मामलों के लिए मई तक का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर कहा जाएगा. विद्यार्थीगण भी मई के पहले ही अपनी पढ़ाई की गति को मेंटेन कर लेंगे तो आगे आने वाले समय में भी अनुकूल परिणाम मिलते रहेंगे.
उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं.
सिंह
सिंह राशि वालों, साल 2025 कुछ मामलों के लिए अच्छा तो कुछ मामलों के लिए कमजोर रह सकता है. अर्थात यह साल सामान्य तौर पर मिले-जुले परिणाम दे सकता है. मार्च के महीने शनि का गोचर एवरेज तो वहीं मार्च के बाद कमजोर परिणाम दे सकता है. लिहाजा व्यापार व्यवसाय और नौकरी से जुड़े मामलों में कुछ कठिनाइयां या परेशानियां देखने को मिल सकती हैं. नौकरी में स्थानांतरण या परिवर्तन करने की भी स्थितियां निर्मित हो सकती हैं. फलस्वरुप घर से दूर भी रहना पड़ सकता है. विवाह से संबंधित मामलों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है. संतान आदि से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. वहीं शिक्षा से संबंधित मामलों में भी मई के बाद का समय ज्यादा अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.
उपाय: प्रत्येक चौथे महीने बहते हुए शुद्ध जल में, जटा वाले छह नारियल बहाएं.
कन्या
कन्या राशि वालों, साल 2025 आपके लिए एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. हालांकि शनि के गोचर की बात की जाए तो शनि साल की शुरुआत से लेकर मार्च महीने तक काफी अच्छी परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. वहीं बाद में शनि का गोचर कुछ मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है. वहीं बृहस्पति का गोचर मई के मध्य तक काफी अच्छे परिणाम दे रहा है, जबकि बाद में मिले-जुले परिणाम दे सकता है. स्वास्थ्य में भी तुलनात्मक रूप से बेहतरी देखने को मिल सकती है. राशिफल 2025 के अनुसार व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं. इस तरह से हम पाते हैं कि कुछ एक मामलों को छोड़कर ज्यादातर मामलों में यह साल आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है.
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं.
तुला
तुला राशि वालों, साल 2025 आपके लिए अधिकांश मामलों में काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. विशेषकर मई के बाद की स्थितियां काफी अच्छी रह सकती हैं. मार्च के महीने से शनि ग्रह के गोचर की अनुकूलता आपकी पुरानी समस्याओं को दूर करके उन्नति के नए द्वार खोल सकती है. विशेषकर नौकरी आदि से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन जीवन में तरक्की के द्वार खोलेगा. यदि आप विद्यार्थी हैं तो बृहस्पति शिक्षा के मामले में मदद करेगा. वहीं अन्य लोगों को आर्थिक मामले में बृहस्पति के द्वारा अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है. मई मध्य के बाद का समय प्रेम, विवाह, वैवाहिक जीवन आदि से संबंधित मामलों में अच्छी अनुकूलता देने का काम कर सकता है.
उपाय: मांस, मदिरा व अश्लीलता आदि से दूर रहना उपाय की तरह काम करेगा.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों, साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का गोचर चतुर्थ भाव से अपनी नकारात्मकता समेटता हुआ प्रतीत हो रहा है, वहीं मई से राहु का गोचर चतुर्थ भाव में हो जाएगा. अतः कुछ बड़ी और पुरानी समस्याएं दूर हो सकती हैं लेकिन नए सिरे से भी पुनः कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं. हालांकि यदि आपको पेट या मस्तिष्क से संबंधित कुछ परेशानियां पिछले दिनों से रही हैं, तो उनमें आपको राहत देखने को मिल सकती है. हालांकि दूसरे भाव पर प्रभाव डालने के कारण कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं आएगी लेकिन आमदनी के स्रोत कुछ हद तक धीमें रह सकते हैं. शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए भी मई तक का समय अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल कहा जाएगा. विवाह, सगाई, प्रेम प्रसंग और संतान आदि से संबंधित मामलों के लिए भी मई मध्य से पहले का समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा.
उपाय: प्रत्येक चौथे महीने बहते हुए शुद्ध जल में 400 ग्राम धनिया बहाना शुभ रहेगा.
धनु
धनु राशि वालों, साल 2025 कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है. एक ओर जहां मार्च 2025 तक शनि का गोचर आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है तो वहीं मई तक बृहस्पति का गोचर कमजोर रहेगा. मई मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर आपके लिए अनुकूल हो जाएगा. तो वहीं मार्च के बाद शनि का गोचर कमजोर हो जाएगा. इस तरह से ये दोनों प्रमुख गोचर कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं. बृहस्पति का गोचर आर्थिक मामले में अनुकूलता देता रहेगा. फलस्वरूप कोई आर्थिक विपन्नता नहीं आएगी जबकि मई के बाद आमदनी के स्रोतों में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है. मई के बाद का समय प्रेम, दांपत्य, विवाह और शिक्षा आदि से संबंधित मामलों में बेहतर परिणाम देने का काम कर सकता है.
उपाय: कौवे या भैंस को दूध और चावल खिलाना शुभ रहेगा.
मकर
मकर राशि वालों, साल 2025 आपको पुरानी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में अच्छा खासा मददगार बन सकता है. ऐसी समस्याएं जिन्हें आप लंबे समय से दूर नहीं कर पाए थे, उनके दूर होने के योग बनेंगे. घर परिवार में चल रही अशांति भी अब शांत हो जाएगी. यदि आप नौकरी इत्यादि में परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे तो परिवर्तन भी संभव रहेगा. व्यापार व्यवसाय में भी परिवर्तन किया जा सकेगा. किसी नए व्यवसाय की शुरुआत भी संभव होगी. मई मध्य से पहले का समय प्रेम प्रसंग के लिए अनुकूल रहेगा. विवाह और वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों के लिए भी अनुकूलता दे सकेगा लेकिन मई मध्य के बाद इन मामलों के लिए समय कम सपोर्ट कर पाएगा. विद्यार्थियों के लिए सामान्य तौर पर पूरा वर्ष ही किसी न किसी तरह से मददगार बनता रहेगा.
उपाय: प्रत्येक तीसरे महीने पुजारी को पीले कपड़े दान करना शुभ रहेगा.
कुंभ
कुम्भ राशि वालों, साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. कुछ मामलों में आपको एवरेज से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं. एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का प्रभाव प्रथम भाव से दूर हो रहा है जो आपके भीतर नई स्फूर्ति, नई ऊर्जा देने का काम करेगा. आप रुके हुए कामों को गति दे सकेंगे. यात्राओं के माध्यम से भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे. वहीं मई के बाद राहु का प्रथम भाव में गोचर इसी तरह की परेशानियां फिर से दे सकता है. तो वहीं बृहस्पति उन परेशानियों को दूर करना चाहेगा. अर्थात परेशानियां आएंगी लेकिन जल्दी ही ठीक हो जाएंगी. इसी तरह कार्य व्यवसाय नौकरी इत्यादि में भी छोटी-मोटी विसंगतियों के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहेगा. सारांश यहां की इस वर्ष विभिन्न मामलों में छोटी-मोटी परेशानियां देखने को मिल सकती हैं लेकिन आप अपने पुरुषार्थ और अच्छी योजनाओं के कारण उन परेशानियों को दूर कर सफलता प्राप्त करते रहेंगे.
उपाय: गले में चांदी की चेन पहनना शुभ रहेगा.
मीन
मीन राशि वालों, साल 2025 आपके लिए मिला जुला रह सकता है. एक ओर जहां मई के बाद आपके प्रथम भाव से राहु का प्रभाव दूर होकर आपके तनाव को दूर कर शांति देने का काम करेगा, वहीं मार्च के बाद से ही शनि देव आपके प्रथम भाव पर पहुंच जाएंगे और आपके भीतर अलस्य के भाव दे सकते हैं. फलस्वरुप आप अपने कार्य व्यापार को लेकर कुछ हद तक लापरवाह भी हो सकते हैं. घर से दूर रहने वाले विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. घर से दूर रहकर कमाई करने वाले लोगों को भी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. बाकी जन्मभूमि के आसपास रहकर काम करने वाले लोगों को अपने काम के प्रति थोड़ा सा असंतोष रह सकता है. फिर भी ओवरऑल इस वर्ष को हम आपके लिए मिला-जुला या कुछ मामलों में एवरेज से कुछ अब तक बेहतर भी कह सकते हैं.
उपाय: स्वयं को शुद्ध और सात्विक बनाए रखते हुए बंदरों को गुड़ और चना खिलाना शुभ रहेगा.
भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 
Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-