हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, लालू के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

प्रेषित समय :19:30:06 PM / Thu, Oct 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हरियाणा के पूर्व मंत्री अजय सिंह यादव ने आज को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद व कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को एआईसीसी ओबीसी विभाग के अध्यक्ष व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र भेज दिया है.  

अजय सिंह यादव ने अपना ट्वीट राहुल गांधी और सोनिया गांधी को भी टैग किया है. उन्होंने आगे कहा कि इस्तीफा देने का निर्णय वास्तव में कठिन था. जिनके साथ उनके परिवार का 70 वर्षों का जुड़ाव था क्योंकि उनके पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने थे. उसके बाद उन्होंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोडऩे के बाद उनके साथ खराब व्यवहार करने के कारण पार्टी आलाकमान से उनका मोहभंग हो गया. गौरतलब है कि कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा के रेवाड़ी से 1991, 1996, 2000, 2005 व 2009 में लगातार पांच विधानसभा चुनाव जीते थे. कैप्टन अजय सिंह यादव ने 1991 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार हरियाणा विकास पार्टी (एचवीपी) के राजिंदर सिंह को 25824 वोटों से हराकर रेवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र जीता. 1996 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में अजय सिंह यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह कापड़ीवास को 1767 वोटों से हराकर फिर से रेवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र जीता. उन्होंने 2000 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार रेवाड़ी सीट जीती जब उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार विजय सोमानी को 4924 वोटों से हराया. विशेष रूप सेए अजय सिंह यादव ने 2005 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा जब उन्होंने रेवाड़ी में भारतीय जनता पार्टी के रणधीर सिंह कापड़ीवास को 12779 वोटों से हराया. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनके बेटे चिरंजीव राव रेवाड़ी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्होंने भाजपा के सुनील कुमार को महज 1317 वोटों से हराकर यह सीट जीती. हालांकिए हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में चिरंजीव को भाजपा के लक्ष्मण सिंह यादव ने 28769 वोटों के भारी अंतर से हराया है. चिरंजीव राव लालू यादव के दामाद हैं. ऐसे में अजय सिंह यादव, लालू यादव के समधी हुए. यादव ने 2005 से 2014 तक भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली दो लगातार सरकारों में बिजली, वन, पर्यावरण, सिंचाई, लोक निर्माण और चुनाव सहित कई मंत्रालय संभाले.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-